Festive Discount
Festive Discount

Festive Discount पर कार मिलने के इश्तेहार  अब न के बराबर अखबारों में देखने को मिल रहे हैं। अगर किसी गाड़ी पर ‌डिस्काउंट कंपनियां ऑफर करती हैं तो ये बात भी समझ में आ जाती है कि वो गाड़ी बहुत ज्यादा डिमांड में नहीं है। त्यौहारी सीजन बस शुरू होने वाले हैं लेकिन जिन्हें गाड़ियों पर छूट का इंतजार है उनके लिए ये खबर काम की है जरूर पढ़ें और साथ में ये समझें कि अब क्या चीज चलन में है जिसे‌ आप डिस्काउंट जैसा ही समझ सकते हैं।

 पहले खूब मिलते थे Festive Discount

गाड़ी खरीदने का सबसे बेहतर समय त्यौहारी सीजन या फिर इयर एंड को माना जाता था। इस दौरान कंपनियां दिल खोलकर अपने लोकप्रिय मॉडलों पर तरह के बेनीफिट की घोषणा करती थीं। अगर मानसून अच्छा रहता था तो ऑटो कंपनियां अच्छी बिक्री की उम्मीद करती थीं और उस हिसाब से प्लांट पर गाड़ियों का प्रोडक्‍शन किया जाता था।

इयर एंड में कंपनियां अपना स्टॉक क्लीयर करने पर जोर देती थीं जिससे नए साल में नए इनवेंटरी के साथ प्रवेश किया जा सके और इसके फलस्वरूप बहती थी डिस्काउंट की बयार। पर अब सीन ये है कि सेमी कंडक्टर के शॉर्टेज के चलते वाहनों के प्रोडक्‍शन पर बहुत बुरा असर पड़ा है जिसके चलते जितनी डिमांड है कंपनियां उतनी कारों का निर्माण नहीं कर पा रही हैं फलस्वरूप पापुलर कारों पर दो साल तक की वेटिंग पहुंच गई है। ऐसे में अब डिस्काउंट की उम्मीद करना ही बेकार है।

इसे भी पढ़ें-  महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत ने चौंकाया, पढ़ें पूरी खबर

Festive Discount तो छोड़ो वेटिंग बनाना है मुश्किल

आइए आपको बताते हैं कि किस कार पर कितनी वेटिंग चल रही है? डीलर्स गाड़ियों की डिलीवरी डेट कमिट करने से बच रहे हैं क्यूंकि बहुत कम गाड़ियां उनको मिल पा रही हैं। महिंद्रा एक्‍सयूवी 700 के टॉप वेरिएंट पर वेटिंग लगभग 2 साल तक का पहुंच गया है जबकि कंपनी के स्कॉर्पियो एन की वेटिंग भी 8 महीने तक खुलते ही पहुंच चुक‌ी है।

हुंडई क्रेटा की डिमांड अभी भी बरकरार है लेकिन वेटिंग पीरियड थोड़ा नीचे आया है, पर अभी भी इसके लिए लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि टॉप मॉडल पर वेटिंग सबसे ज्यादा चल रही है।

Festive Discount
Mahindra Scorpio Classic

Cars Waiting Period

1- महिंद्रा एक्सयूवी 700 21 महीने
2- किया कैरेन्स 20 महीने
3-किया सोनट 11 महीने
4- हुंडई क्रेटा 9 महीने
5- हुंडई वेन्यू 7 महीने
6- मारुति सुजुकी अर्टिगा CNG 11 महीने
7- महिंद्रा स्कॉर्पियो एन 9 महीने
8- मारुति सुजुकी बलेनो 4 महीने
9- नेक्सॉन ईवी 8 महीने
10- महिंद्रा थार 6 महीने
नोट- किस गाड़ी पर कितनी वेटिंग चल रही है वो मॉडल टू मॉडल निर्भर करता है।

इसे भी पढ़ेंः- कैरेंस ने दिया 30 किमीप्रली का माइलेज

क्या करें खरीदार

अगर आपको पता है कि आपको इतने दिनों में गाड़ी लेना ही है और आपकी पसंद वो गाड़ी है जिस पर वेटिंग चल रही है तो एडवांस में बुकिंग करवा लें। अच्छी बात ये है कि अगर आपकी गाड़ी आ जाती है और आपका मन नहीं करता है उसे लेने का तो आप पूरा बुकिंग रिफंड ले सकते हैं। इसलिए प्लानिंग एडवांस में करें जिससे आपकी पसंदीदा कार आपको समय से मिल जाए। अगर ऐसा नहीं संभव है आपको हाथ के हाथ गाड़ी चाहिए तो फिर कुछ कंप्रोमाइज फीचर्स से करिए और लोवर वेरिएंट लेकर अपने गाड़ी का सपना पूरा कर लीजिए।

उदाहरण के तौर पर अगर आपको एक्सयूवी 700 का एक्स7 या फिर इसका टॉप वेरिएंट एक्‍स7 एल चाहिए तो उसके लिए आपको 21 महीने तकका इंतजार करना पड़ सकता है लेकिन यदि आप एएक्स5 से काम चला सकते हैं तो एकाध महीने में आपको गाड़ी मिल जाएगी। त्यौहारों पर गाड़ी अगर आपको बिना वेटिंग मिल जाए तो समझ लीजिएगा कि आपको डिस्काउंट मिल गया है। ये सिचुएशन अभी नार्मल होने में डेढ़ दो साल का वक्त और लग सकता है।

Festive Discount
All-New Scorpio-N
ये गाड़ियां आपको मिल जाएंगी फटाक से

अगर आपको कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो फोक्सवैगन की टिगुआन, स्कोडा कुशाक आराम से मिल जाएगी और हो सकता है डीलर इन पर कुछ डिस्काउंट भी बार्गेन करने पर आपको दे दे। सेडान में फोक्सवैगन वर्चुस, स्कोडा स्लाविया, हौंडा सिटी, हुंडई वर्ना, हौंडा अमेज, मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई औरा जैसी गाड़ियां बिना किसी इंतजार के मिल जाएंगी।

एंट्री लेवल हैचबैक में किसी भी कार के लिए आपको सिर्फ थोड़े इंतजार पर गाड़ियां मिल जाएंगी। यदि आप रेनो, निसान, सिट्रियॉन, हौंडा की गाड़ियां लेते हैं तो उन पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अगर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में आपको वेन्यू व सोनट नहीं मिल रही है तो रेनो की काइगर और निसान की मैग्नाइट से काम चला सकते हैं ये दोनों ही गाड़ियां काफी अच्छे से कम बजट में लोगों को पसंद आ रही हैं।

इसे भी पढ़ें:-Mahindra XUV पर बंपर डिस्काउंट

प्रीमियम कारों पर भी महीनों की वेटिंग

अगर आप मर्सिडीज, बीएमडब्‍ल्यू, ऑडी या फिर जगुआर की कोई कार खरीदना चाहेंगे तब भी आपको लंबी वेटिंग में खड़ा होना पड़ेगा। मर्सिडीज की गाड़ियों पर सबसे ज्यादा वेटिंग चल रही है। आपको जानकर हैरानी होगी की मर्सिडीज के पुणे स्थित हेडक्‍वार्टर पर बहुत समय तक डिस्‍प्ले के लिए कोई कार अवेलेबल नहीं थी।

अब क्या करें
इस बार पर त्यौहार पर डिस्काउंट का इंतजार करने के बजाए उन वेरिएंट व कारों को चुनें जो आपको जल्दी मिल जाएं क्यूंकि अब कार मिलना ही डिस्काउंट पाने जैसा होगा।

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here