इन 10 कंपनियों के ट्रैक्टर्स काफी पॉपुलर हैं
इन 10 कंपनियों के ट्रैक्टर्स काफी पॉपुलर हैं

ट्रैक्टर्स– भारत में पिछले महीने फरवरी 2024 में 76 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर बिके, खेत के साथ ही किसानों के लिए कमाई के दूसरे सबसे बड़े जरिये के रूप में ट्रैक्टर्स काफी महत्वपूर्ण है, आइये आपको भारत में फरवरी 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टर की 10-पॉपुलर कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट के बारे में बताते हैं और क्या आपके पास भी इनमे से कोई ट्रैक्टर है?

किसानों के लिए ट्रैक्टर सबसे जरूरी वाहन के रूप में होते हैं और ऐसे में हर महीने हजारों लोग नए ट्रैक्टर खरीदते हैं। जो लोग इन दिनों अपने लिए नया ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए भी यह जानना जरूरी है कि आखिरकार किन-किन कंपनियों के ट्रैक्टर्स की कितनी बिक्री होती है, ऐसे में आज हम आपको भारत में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर बेचने वालीं 10-कंपनियों के बारे में बताने वाले हैं और इनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड और स्वराज के साथ ही इंटरनैशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड, टैफे, एस्कॉर्ट्स, जॉन डीयर, आइशर, सीएनएच इंडस्ट्रियल, कुबोटा और कैप्टन ट्रैक्टर्स जैसी कंपनियां शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- ट्रैक्टर कंपनियों की डीलरशिप खोलने का सुनेहरा मौका ! 16 देशी-विदेशी कंपनियां कर रही है प्रचार, पढ़े खबर

Mahindra 574 DI XP plus

-भारतीय बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ट्रैक्टर की सबसे ज्यादा बिक्री होती है, पिछले महीने फरवरी 2024 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 17,490 ट्रैक्टर बेचे।

-इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के स्वराज डिविजन ने 14,100 ट्रैक्टर बेचे।

-तीसरे नंबर पर इंटरनैशनल ट्रैक्टर लिमिटेड रहा, जिसने 9841 ट्रैक्टर्स बेचे।

-चौथे स्थान पर रहे टैफे लिमिटेड ने 8307 ट्रैक्टर पिछले महीने बेचे

पांचवे नंबर पर एस्कॉर्ट्स लिमिटेड रहा, जिसने 7749 ट्रैक्टर पिछले महीने बेचे

सबसे ज्यादा ट्रैक्टर्स बेचने वाली कंपनियों की छठे नंबर पर जॉन डीयर प्राइवेट लिमिटेड का ट्रैक्टर डिविजन रहा और इसने बीते फरवरी में 5906 ट्रैक्टर बेचे।

-इसके बाद आइशर ट्रैक्टर्स ने 5366 ट्रैक्टर बेचे।

-आठवें स्थान पर CNH इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड रहा, जिसने 3016 ट्रैक्टर बेचे।

-इसके बाद कुबोटा एग्रीकल्चरल मशिनरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रहा जिसने 1735 ट्रैक्टर बेचे।

-10वें नंबर पर कैप्टन प्राइवेट लिमिटेड रहा, जिसने 498 ट्रैक्टर्स बेचे।

इसे भी पढ़ें- MAHINDRA 575 DI XP PLUS, देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रेक्टर ! कीमत 6.90 लाख से शुरू, क्यों है ये ख़ास?

टॉप 10 ट्रैक्टर्स के ये आंकड़े फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन ने जारी किया है ।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here