bajaj-pulsar-n160
bajaj-pulsar-n160

BAJAJ AUTO की एक अलग पहचान है, जब BAJAJ AUTO ने नए अवतार में पल्सर N160 को उतारा को लोगों को शिकायते हुई की नए अवतार में, नया डिस्प्ले भी होना चाहिए था और इसी के साथ अगर इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे बढ़िया फीचर्स और मिल जाते तो और अच्छा होता, लोगों का ये फीडबैक BAJAJ AUTO ने स्वीकार किया और 2024 की PULSAR N160 में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दे दी गई है और ये गाडी इन ख़ास फीचर्स और नए अवतार के साथ डीलरशिप पर देखी गई है |

bajaj-pulsar-n160
bajaj-pulsar-n160

इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को पूरी तरह से बदल दिया गया है, एनालॉग टैको-मीटर अब हटा दिया गया है और नया टैको-मीटर अब हॉरिजॉन्टल शेप में देखा गया है, ब्लैक-आउट डिस्प्ले देने का मतलब है की आप इस पर दी हुई जानकारियां चमकती धूप में भी पढ़ सके | डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आप फ्यूल एफिशिएंसी, डिस्टेंस-तो-एम्प्टी, रियल टाइम फ्यूल एफिशिएंसी, गियर शिफ्ट इंडिकेशन, गियर नंबर, इंडिकेटर और स्पीडोमीटर भी देख सकते है | इसी के साथ कंपनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी है, जो आपको मिस्ड कॉल, फोन बैटरी स्टेटस, एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाएं देगा |

इसे भी पढ़े- CITROEN की इलेक्ट्रिक कार eC3 का शाइन एडिशन हुआ लांच, जाने कीमत और खासियत !

फीचर्स

BAJAJ PULSAR N160 में ग्लिटर इफ़ेक्ट के साथ एलईडी टेल लैंप मिलेगा और इसी के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, स्प्लिट सीट, अंडर वैली एग्जॉस्ट, फोन चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट चार्जिंग स्लॉट दिया गया है, इस गाडी के फ्रंट में आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है और रियर में आपको मोनो शॉक सस्पेंशन सेटअप मिलेगा, इस गाडी में दिए गए टर्न इंडीकेटर्स की लाइट में हैलोजन बल्ब ही मिलने वाले है | इस गाडी में फ्रंट में 300 mm और पीछे 230 डिस्क ब्रेक ड्यूल चैनल ABS मिलता है |

इंजन

bajaj-pulsar-n160
bajaj-pulsar-n160

BAJAJ PULSAR N160 में 164 cc का एयर कूल्ड इंजन दिया हुआ है, जो की 8,750 rpm पर 15.8 bhp की शक्ति देगा और 6, 750 rpm पर 14.65 Nm का पीक टार्क जेनरेट करेगा | इस गाडी में ऑन-ड्यूटी 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है |

कीमत

BAJAJ PULSAR N160 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा बाहर हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं किया गया है और गाडी की जो कीमत है 1.32 लाख रूपये एक्स शोरूम है |

BAJAJ PULSAR N160 मुकाबला

BAJAJ PULSAR N160 का मुकाबला 160cc सेगमेंट में आने वाली गाडियों से होगा जैसे की TVS Apache, Pulsar NS 160, Hero Xtreme 160 , Honda SP 160.

इसे भी पढ़े- TATA MOTORS बनी भारत की पहली CNG में AMT देने वाली कंपनी, पढ़े पूरी खबर !

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here