Car Insurance
Car Insurance

अगर आप एक वाहन स्वामी हैं तो आपको Car Insurance और Warranty की जानकारी होना ज़रूरी है। अमूमन हम लोग जानकारी न होने की वजह से बड़ी गलतियां कर बैठते हैं। जबसे गाड़ियों पर जीरो डेप्‍थ इंश्योरेंस की शुरुआत हुई है तब से लोग बिना किसी डर के रफ एंड टफ गाड़ी का प्रयोग करने लगे हैं। गाड़ी टूटी तो खर्चा उठाती है इंश्योरेंस कंपनी, यही नहीं दूसरी गाड़ी में हुए नुकसान या फिर किसी को आई चोट का खर्चा भी उठाती है आपकी इंश्योरेंस कंपनी। लेकिन इस बेफिक्री में कई बार लोग बड़ा नुकसान भी उठाते हैं। भले ही आपकी गाड़ी का इंश्योरेंस हुआ है और आपके पास वारंटी भी है पर कुछ परिस्थितियों में कंपनियां अपने हाथ नियम के मुताबिक खड़ा कर लेती हैं और आपको लग जाता है चूना। वो कौन सी परिस्थितियां हैं जहां गाड़ी की वारंटी या फिर इंश्योरेंस  का कोई महत्व नहीं रह जाता, यही बता रहे हैं हम आपको अपने इस आलेख में।

इसे भी पढ़ें:- New Tata Nexon EV MAX की रेंज बढ़ी, कीमत 17.74 लाख से शुरू

सोच-समझकर करें पानी में मस्ती

Car Insurance
Car Insurance

वैसे तो आजकल जीरो डेप्‍थ के तहत लोगों को लगभग सभी एक्सीडेंट के मामलों में क्लेम मिल जाता है लेकिन इन कुछ मामलों में इंश्योरेंस कंपनियों की कोई देनदारी नहीं बनती। अगर आपकी गाड़ी के इंजन में पानी चला जाता है और इंजन सीज हो जाता है तो ऐसे में इंश्योरेंस कंपनियां क्लेम नहीं देती हैं। लेकिन अगर आप बारिश के मौसम में ड्राइव कर रहे हैं या फिर जहां गाड़ी पार्क है वहां पानी भर जाता है और गाड़ी डूब जाती है या फिर बह जाती है तो वहां कंपनियां क्लेम इंक्वायरी के बाद दे देती हैं। लेकिन आपकी गाड़ी के इंजन में पानी चला गया है और आपके सामने प्राकृतिक आपदा को प्रमाणित करने का माध्यम नहीं है तो क्लेम नहीं मिलेगा। इसलिए गाड़ी को मस्ती के लिए यूं ही पानी में से न निकालें। बहुत से लोग समुद्र के किनारे पहुंचते ही मौका पाकर समंदर में गाड़ी चलाना शुरू कर देते हैं ऐसे कई सारे बीच इंडिया में हैं जहां तक गाड़ी चली जाती है और एक बार यहां फंसी गाड़ी कभी रिपेयर नहीं होती और न ही इस पर इंश्योरेंस कंपनियां क्लेम देती हैं।

गलत दिशा में चलोगे तो नहीं मिलेगा क्लेम

wrong side driving
wrong side driving

अगर आप रांग साइड ड्राइव करते वक्त एक्सीडेंट का शिकार होते हैं तो संभावना है कि आपकी बीमा कंपनी आपको क्लेम न दे। बहुत से मामलों में पाया गया है कि बिना हेलमेट लगाए एक्सीडेंट में कंपनियों ने क्लेम नहीं दिया है। ऐसे मामलों में कंपनियों के सर्वेयर अपनी रिपोर्ट बनाते वक्त इन खास चीजों पर ध्यान रखते हैं। आजकल देखा गया है कि लोग छोटी-छोटी दूरी बचाने के लिए रांग साइड गाड़ी को हाईवे पर ही चलाना शुरू कर देते हैं जिसके चलते न जाने कितनी दुर्घटनाएं होती हैं। ऐसे में जब आप सही दिशा से आ रही किसी गाड़ी से टकराते हैं तो आपके क्लेम मिलने के चांसेस भी खत्म हो जाते हैं ऊपर से कानूनी कार्रवाही भी आप पर बनती है।

इसे भी पढ़ें:-2022 TVS iQube अब नए अवतार में, रेंज से सबको देगी मात

ऐसा किया तो वारंटी से धो बैठेंगे हाथ

car warranty
car warranty

आजकल कंपनियां स्टैंडर्ड वारंटी के साथ-साथ गाड़ी पर एक्सटेंडेड वारंटी खरीदने की भी सहूलियत देती हैं। लेकिन आपकी कुछ गलतियां आपकी हर वारंटी को पूरी तरह से खत्म कर देती हैं। आइए आपको बताते हैं कि कहां जाकर खत्म हो जाती है आपकी गाड़ी की वारंटी।

  • गाड़ी की सर्विस बाहर से नहीं करवानी है। अगर गाड़ी में कोई भी दिक्कत आती है तो सीधे रोड साइड असिस्टेंस को कॉल करके उसे कंपनी के सर्विस सेंटर पर भेजवा दें। लेकिन बहुत से लोग लोकल मेकैनिक के सहारे गाड़ी को ठीक कराने लगते हैं और जैसे वो कोई पार्ट गाड़ी का खोलते हैं कंपनी वारंटी देने से मना कर देती है। इसलिए कोई भी काम बाहर से न करवाएं अगर गाड़ी वारंटी में है तो।
  • बहुत से लोग गाड़ी सस्ते में चलाने के लिए उसमें बाहर से सीनएजी फिट करवा लेते हैं। कंपनी इस मामले में भी वारंटी खत्म कर देती है। इसलिए अगर आपको सीएनजी गाड़ी चलानी है तो सिर्फ कंपनी फिटेड ही खरीदें।
  • गाड़ी खरीदने के बाद लोग उसमें बड़े पैमाने पर मोडीफिकेशन का काम कराते हैं। लेकिन मोडीफिकेशन कराने वालों के लिए ये सलाह है कि अगर गाड़ी में कोई काम करवा रहे हैं तो उसमें कहीं से भी वायर कट न होने दें। एक बार वायर कट होते ही गाड़ी की वारंटी खत्म हो जाती है।
  • 6 एयरबैग वाली गाड़ियों में कभी सीट कवर न चढ़वाएं इससे भी वारंटी खत्म हो जाती है। वजह है कि 6 एयरबैग वाली गाड़ियों में जब आप सीट लगवाते हो तो एयरबैग जरूरत पड़ने पर नहीं खुल पाते हैं। इस बात का हमेशा ध्यान रखें।
  • बड़े व्हील न लगवाएं। कंपनी जो टायर प्रोफाइल व व्हील साइज अपनी गाड़ी में देती है वो काफी टेस्टिंग के बाद किया जाता है। लेकिन जब आप बड़े प्रोफाइल व भारीभरकम अलॉय बाहर से चुनते हैं तो उससे गाड़ी के इंजन पर असर पड़ता है और कई तरह की समस्याएं आती हैं। इसलिए कंपनी कभी भी बड़े एलॉय लगवाने की सलाह नहीं देती। ऐसा करके गाड़ी की वारंटी खत्म हो जाती है।
  • गाड़ी के स्ट्रक्चर से कभा न करें छेड़छाड़ वारंटी अपने आप खत्म हो जाती है। आजकल लोग आफ्टर मार्केट सनरूफ लगवाने के लिए गाड़ी की छत कटवा देते हैं जो कि बिलकुल सही नहीं है अगर आप गाड़ी के साथ आने वाली वारंटी का लाभ लेना चाहते हैं तो।

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here