BAJAJ PULSAR NS400
BAJAJ PULSAR NS400

BAJAJ AUTO अपनी सबसे अवेटेड PULSAR सीरीज की NS 400 को जल्द ही भारतीय बाजार में पेश करने वाली है और आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी की योजना है देश की पहली CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करने की है।

कब होगी लांच ?

BAJAJ PULSAR NS400
BAJAJ PULSAR NS400

भारतीय बाइक निर्माता कंपनी BAJAJ AUTO अगले 12 से 18 महीनों में कई नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, सितंबर 2023 में एक इंटरव्यू के दौरान बजाज के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने अब तक की सबसे बड़ी पल्सर NS400 की लॉन्चिंग को कंफर्म किया था, बजाज पल्सर NS400 मार्च 2024 में लॉन्च हो सकती है |

हाल में ही बजाज ने पल्सर सीरीज की नई अपडेटेड NS160 और NS200 मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था, अपडेटेड मोटरसाइकिल में ग्राहकों को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नई LED DRLs जैसे फीचर्स मिलते हैं |

इसे भी पढ़ें- देश की पहली CNG मोटरसाइकल लाएगी BAJAJ AUTO ! कर लो लेने की तैयारी

अब कंपनी जल्द अपनी मोस्ट अवेटेड PULSAR NS400 लॉन्च करने वाली है, इससे पहले कंपनी की योजना अपनी पहली CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करने की है। आइए जानते हैं अपकमिंग PULSAR NS400 के बारे में विस्तार से।

इंजन

अपकमिंग PULSAR NS सीरीज में ग्राहकों को मॉडर्न टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलेगी, अपकमिंग बाइक 373.2cc लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस हो सकती है जो डोमिनार 400a में दिया गया है, इसके अलावा, मोटरसाइकिल लेटेस्ट 399cc के इंजन से भी लैस हो सकती है, इसी के साथ आपको बता दें कि अपकमिंग BAJA PULSAR के पावरट्रेन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

फीचर्स

BAJAJ PULSAR NS400
BAJAJ PULSAR NS400

दूसरी ओर ग्राहकों को अपकमिंग बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक ऑल–डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, एलइडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप क्लस्टर, एलईडी टर्न सिग्नल, स्प्लिट सीट फैसिलिटी, स्प्लिट ग्रैब रेल, स्प्लिट हेंडलबार सेटअप और स्पोर्टी एर्गोनॉमिक्स दिया जा सकता है।

कीमत

अपकमिंग BAJAJ PULSAR NS400 की एक्स-शोरूम कीमत 2 से लेकर 2.5 लाख तक हो सकती है |

इसे भी पढ़ें-  फरवरी 2024 में 7 Seater MPV और SUV की खूब रही डिमांड ! जानें टॉप-10 का हाल

मुकाबला

BAJAJ AUTO के PULSAR सीरीज की NS 400 का मुकाबला KTM RC 390, KTM 390 ADVENTURE, बजाज DOMINAR 400, KTM DUKE 390, KAWASAKI NINJA 400, TRIUMPH SPEED 400, TRIUMPH SCRAMBLER 400X, HARLEY DAVIDSON X440, ROYAL ENFIELD HIMALAYAN 450 जैसी गाड़ियों से होने वाला है |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here