Volvo की इस Electric SUV पर मिल रहा 2 लाख का तगड़ा डिस्‍काउंट
Volvo की इस Electric SUV पर मिल रहा 2 लाख का तगड़ा डिस्‍काउंट
Volvo स्‍वीडन की प्रमुख कार निर्माता ब्रांड है और Volvo ब्रांड ने भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक और ICE वर्जन वाली कारों और SUV की बिक्री करती है। लेकिन कंपनी की एक खास Electric SUV को खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। कंपनी की इस SUV पर लाखों रुपये की बचत की जा सकती है। इस SUV पर कब तक यह ऑफर दिया जा रहा है आइए जानते हैं।
volvo c40 recharge
volvo c40 recharge

Volvo की ओर से कुछ बेहतरीन Electric Cars को भारतीय बाजार में पेश किया जाता है। कंपनी अपनी एकVolvo की इस Electric SUV पर मिल रहा 2 लाख का तगड़ा डिस्‍काउंट इलेक्ट्रिक SUV पर लाखों रुपये का डिस्‍काउंट पेश कर रही है। इस SUV में कंपनी ने कैसे फीचर्स दिए है। इसको एक बार के फुल चार्ज में कितनी दूरी तक चलाया जा सकता है। इसकी जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – Hyundai की इस धांसू सेडान पर मिल रहा 45000 का बंपर डिस्काउंट ! शानदार फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ

कितना मिलेगा डिस्काउंट

volvo c40 recharge design pattern
volvo c40 recharge design pattern

कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक Volvo C-40 रिचार्ज को खरीदने पर ग्राहकों को तगड़ा फायदा मिल सकता है। इस इलेक्ट्रिक SUV पर कंपनी की ओर से दो लाख रुपये तक का डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। इससे पहले फरवरी महीने में भी कंपनी ने इस गाड़ी पर एक लाख रुपये तक के डिस्‍काउंट ऑफर किये थे।

कब तक मिलेगा डिस्काउंट

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक C-40 रिचार्ज पर Volvo 2 लाख रुपये का डिस्‍काउंट दे रही है। लेकिन यह ऑफर SUV के 2023 मॉडल्‍स पर ही दिया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी ने यह जानकारी भी दी है कि इसके 2024 में बने मॉडल्‍स पर किसी भी तरह का कोई डिस्‍काउंट नहीं मिल रहा है। MY 2023 की बची हुई यूनिट्स पर ही इस डिस्‍काउंट ऑफर को दिया जा रहा है।

फीचर्स

volvo c40 recharge features
volvo c40 recharge features

Volvo की ओर से C-40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक SUV को साल 2022 में लॉन्‍च किया गया था। इसमें कंपनी 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, हरमन कार्डन का आडियो सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले और वायर्ड एंड्राइड ऑटो, 12.3 इंच का इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, हीटेड सीट्स, ड्यूल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS जैसे कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाता है।

बैटरी और मोटर

Volvo C40 रिचार्ज में कंपनी की ओर से 78 kWh का बैटरी पैक दिया जाता है। इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 530 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें ऑल व्‍हील ड्राइव फीचर को भी दिया जाता है। इस एसयूवी में ट्विन मोटर सेटअप दिया गया है, जिससे 403 bhp की शक्ति और 660 Nm का टॉर्क मिलता है। इस SUV को 0 से 100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ने में महज़ 4.7 सेकेंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्‍पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसे 150 kWh के चार्जर से सिर्फ 37 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – भारतीय बाजार में 6-नई कारें लाएंगी Renault और Nissan, 2 इलेक्ट्रिक मॉडल्स भी होंगे शामिल

कीमत

कंपनी की ओर से इस SUV की एक्‍स-शोरूम कीमत 62.95 लाख रुपये है। लेकिन इसके MY 2023 मॉडल्‍स पर 2 लाख रुपये की छूट मिल रही है। जिसके बाद इसे 60.95 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here