भारतीय बाजार में जल्द लांच होंगी ये 3 कूप SUV
भारतीय बाजार में जल्द लांच होंगी ये 3 कूप SUV

कूप SUV कॉम्पैक्ट सेगमेंट में पेश की जाने वाली टोयोटा के ये एसयूवी घरेलू लाइनअप में हाइराडर के नीचे और ग्लैंजा के ऊपर रखा जायेगा । Citroen Basalt इंडियन मार्केट में 27 मार्च को पेश कर दी गई है। वहीं कर्व का इलेक्ट्रिक वेरिएंट 2024 के मिड तक भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।

अगले कुछ सालों में इंडियन ऑटो मार्केट के अंदर कूप SUV सेगमेंट में कई बड़े लॉन्च होंगे। Tata, Toyota और Citroen जैसे कार निर्माता कंपनियों के नए मॉडल तैयार हो चुके है ! आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

इसे भी पढ़ें- अब मचेगा असली भौकाल, आ गयी Mahindra 5-डोर Thar के लॉन्चिंग की डेट ! जाने डिटेल में

Toyota Taisor

Toyota Taisor कूप SUV
Toyota Taisor कूप SUV

Toyota Taisor इंडियम मार्केट में 3 अप्रैल को एंट्री मारने वाली है। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप सेगमेंट में पेश की जाने वाली टोयोटा के ये एसयूवी, घरेलू लाइनअप में हाइराडर के नीचे और ग्लैंजा के ऊपर प्लेस की जाएगी। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के रीबैज वर्शन के रूप में इसे हल्का एक्सटीरियर और इंटीरियर में अपडेट मिलेगा। इसमें मौजूदा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन बरकरार रहेंगे, इस इंजन विकल्प को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ जोड़ा जाएगा। टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड्स-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स होंगे।

Citroen Basalt

Citroen Basalt कूप SUV
Citroen Basalt कूप SUV

Citroen Basalt कूप SUV इंडियन मार्केट में 27 मार्च को पेश कर दी गई है। कंपनी इसे आने वाले तीन महीनों में भारतीय बाजार के अंदर लॉन्च करेगी। C3 और C3 Aircross के साथ साझा किए गए CMP प्लेटफॉर्म पर बनाया गया ये मॉडल 1.2 लीटर थ्री सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया जायेगा जो की 110 PS की शक्ति और 205 Nm का टार्क जेनरेट करेगा | इस इंजन विकल्प को 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा | इस गाडी की कीमत लगभग 10 लाख रूपये के आस पास के होने की उम्मीद है |

इसे भी पढ़ें- Citroen ने दिखाई अपनी कूप SUV की पहली झलक ! जानें कब होगी लाॅन्च?

Tata Curvv

Tata Curvv कूप SUV
Tata Curvv कूप SUV
Tata Curvv भी एक कूप SUV है और इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को 2024 के मध्य तक पेश किया जाएगा, जो सिंगल चार्ज पर 500 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज के साथ एक बड़ा बैटरी पैक से लैस होगी। आगामी Maruti Suzuki eVX और Hyundai Creta EV को टक्कर देने के लिए तैयार, ये जीरो-एमीशन कूप SUV एक्टिव.ईवी आर्किटेक्चर पर बैठने वाला दूसरा मॉडल बन जाएगी।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here