Mahindra Scorpio
Mahindra Scorpio

Mahindra ने अपनी पॉपुलर SUV Scorpio-N पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया है | अगर आप ये कार खरीदते हैं तो आपको 1 लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है | डिस्काउंट ऑफर Scorpio-N के 7-सीटर Z8 और Z8L डीजल 4×4 वेरिएंट्स के मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों मॉडल पर लागू है | वहीं दोनों वेरिएंट के 6 और 7-सीटर 4×2 ऑटोमेटिक डीजल/ पेट्रोल मॉडल्स पर लागू है | Scorpio-N के Z8 और Z8L डीजल 4×4 वेरिएंट्स पर 1 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है | वहीं Z8 और Z8L डीजल 4×2 ऑटोमेटिक और पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट्स पर 60 हजार रुपये की नगद छूट दी जा रही है |

कीमत और खासियत

Mahindra Scorpio- N
Mahindra Scorpio- N

Mahindra Scorpio- N के स्टैंडर्ड मॉडल में रियर व्हील ड्राइव सपोर्ट मिलता है, वहीं इसके डीजल मॉडल्स के साथ 4-व्हील ड्राइव का विकल्प भी उपलब्ध है | Mahindra Scorpio-N की कीमत फिलहाल 13.60 लाख रुपये से शुरू होकर 24.54 लाख रुपये के बीच है, ये कीमतें एक्स-शोरूम के हिसाब से हैं | हालांकि SUV पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस नहीं दिया जा रहा है |

इसे भी पढ़ें – Hyundai ने बढ़ा दिए अपनी सबसे पॉपुलर SUV के दाम ! Creta लवर्स के लिए बड़ा झटका

फीचर्स

Mahindra Scorpio- N features
Mahindra Scorpio- N features

Mahindra Scorpio में 8-इंच का इंफोटेनमेन्ट सिस्टम मिलता है वायर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले के साथ, 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, C-टाइप और USB चार्जिंग पोर्ट, लेदरेट पावर स्टेयरिंग गियर शिफ्ट पड़ले के साथ, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ORVMs, 2-जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते है |

सेफ्टी फीचर्स

Mahindra Scorpio- N safety features
Mahindra Scorpio- N safety features

Scorpio में सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो, इस गाडी में 6-एयरबैग्स दिए गए है, 5-स्टार्स सेफ्टी रेटिंग इन ग्लोबल NCAP, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक, ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम, ब्रेक डिस्क वीपिंग, हिल होल्ड कण्ट्रोल, हिल डिसेंट कण्ट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन, ड्राइवर ड्रोसिनेस्स डिटेक्शन, एंटी ब्रैकिंग सिस्टम, पार्किंग सेंसर, फ्रंट और रियर वेन्टीलेटेड डिस्क ब्रेक, E-कॉल, SOS-स्विच जैसे तमान सेफ्टी फीचर्स दिए गए है |

डायमेंशन

Mahindra Scorpio- N dimensions
Mahindra Scorpio- N dimensions

Scorpio की लम्बाई 4662 mm है, चौड़ाई 1917 mm है और ऊंचाई 1857 mm है | इस गाडी में 2750 mm का व्हीलबेस मिलता है और 209 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है और इसके बूट में 460 लीटर की जगह मिलती है |

इंजन

Mahindra की इस दमदार SUV Scorpio में 2 इंजन विकल्प मिलते है – 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन एम-स्टालिन इंजन मिलता है जो की 204 Ps की शक्ति देता है और 370 Nm का टार्क जेनरेट करता है, और दूसरा 2.2 लीटर का एम-हॉक इंजन मिलता है जो की 175 Ps की शक्ति देता है और 370 Nm का टार्क जेनरेट करता है, इन दोनों इंजन विकल्पों में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स देखने को मिलता है |

इसे भी पढ़ें – Tata Motors ने Nexon SUV के 5 नए वेरिएंट किए पेश ! खरीदने से पहले जानें कीमत और फीचर्स

मुकाबला

Mahindra Scorpio का मुकाबला Tata Harrier, Jeep Compass, MG Hector, Bolero, Safari और XUV 700 जैसी गाड़ियों से होगा |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here