toyota innova hycross
toyota innova hycross

Toyota Innova HyCross : जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा अगले महीने अपनी नई कार Toyota Innova HyCross को वैश्विक स्तर पर पेश करने की तैयारी कर रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी भरत में भी इसे 2023 ऑटो एक्स्पो के दौरान अनवील कर सकती है. Toyota Innova HyCross की भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग चल रही है, इस दौरान ही इसको स्पॉट किया गया और इसके इंटीरियर व फीचर्स को लीक किया गया है. इस कार के बारे में जो भी जानकारी सामने आई है, आपको हम इस लेख के माध्यम से बताएंगे..

इसे भी पढ़ें-Skoda Slavia और Kushaq हुई महंगी, जानिए नई कीमत

Toyota Innova HyCross का इंटीरियर

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई Toyota Innova HyCross के इंटीरियर के बारे में थोड़ी जानकारी सामने आई है. जल्द ही भारत में पेश होने वाली इस MPV में एकदम नया फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिला है जो कि Toyota Hyryder से बिलकुल अलग है. इसके ए पिलर और बेज रूफ लाइनर पर क्वार्टर पैनल ग्लास दिया गया है, साथ ही इसमें कई सारे स्टोरेज देखने को मिलते हैं. गियर लीरवर की बात करें तो इसे डैशबोर्ड पर स्थापित किया गया है. सामने आए स्पाई वीडियो में लग रहा है कि Toyota Hyryder पैनारोमिक सनरूफ के साथ आएगी.

इसे भी पढ़ें-ये हैं देश की सबसे बेहतर 7 सीटर कार

Toyota Innova HyCross के फीचर्स

खबर है कि Toyota की ये एमपीवी 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ आएगी. अगर इसे इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया तो ये भारत की पहली Toyota द्वारा पेश की जाने वाली ऐसी कार होगी.

इसे भी पढ़ें-ये हैं 100 KM से ज्यादा रेंज देने वाले टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Toyota Innova HyCross का इंजन

अनुमान है कि Toyota Innova Hycross 2 इंजन विकल्प के साथ पेश की जा सकती हैं. कंपनी दोनों इंजन को पेट्रोल विकल्प व हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश करेगी. Toyota की इस एमपीवी में डीज़ल इंजन आने की उम्मीद न के बराबर ही है.

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here