Maruti Brezza sales cross 1 million units
Maruti Brezza sales cross 1 million units

Maruti Suzuki Brezza ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में 10 लाख यूनिट बिकने का आंकड़ा महज 7 साल में पार कर लिया। मार्च 2016 में लॉन्च हुई ब्रेजा को ये मुकाम हासिल करने में 94 महीने का वक्त लगा। आपको बता दें सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इस गाड़ी लॉन्चिंग के बाद लोगों ने हाथों हाथ ले लिया था और उस समय इसे डीजल व पेट्रोल विकल्प में पेश किया गया था। हालांकि बाद में कंपनी ने इसके डीजल मॉडल को बंद कर दिया था। मौजूदा समय में ये पेट्रोल व सीएनजी के साथ बाजार में बेची जा रही है। इसकी कीमत 8 लाख 29 हजार रुपये से शुरू होकर 14 लाख 14 हजार रुपये तक जाती है।

इसे भी पढ़ेंः Drive to Discover में इस बार हौंडा ने कराई नार्थ ईस्ट की ड्राइव 

बाजार में इस गाड़ी का सीधा मुकाबला टाटा की नेक्सॉन से है और एक वक्त ऐसा भी रहा जब इन दोनों गाड़ियों के कांटे की टक्कर दिखाई दी। 2022 में कंपनी ने ब्रेजा में बड़े बदलाव करते हुए सनरूफ व ऑटोमेटिक का विकल्प भी दे दिया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस गाड़ी को बहुत से लोग रेंज रोवर का छोटा स्वरूप भी कहने से नहीं चूकते।

अगर अभी तक आपने अगर ब्रेजा का वीडियो नहीं देखा है तो यहां क्लिक करके तुरंत हमारे चैनल पावर ऑन व्हील पर आ जाएं। माइलेज के लिहाज से भी इस गाड़ी को काफी अच्छा माना जाता है और लोग इससे 20 किमीप्रली से अधिक का भी माइलेज हासिल कर रहे हैं।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here