tata punch facelift
tata punch facelift

Compact SUV सेगमेंट को भारतीय बाजार में सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में Tata से लेकर Maruti, Hyundai, Kia, Nissan, Renault और Mahindra जैसी कंपनियां अपने बेहतरीन प्रोडक्ट्स को ऑफर करती हैं। बीते महीने में किस SUV की सबसे ज्‍यादा बिक्री हुई और कौन-कौन सी SUV टॉप-5 लिस्‍ट में शामिल हुई हैं। आइए जानते हैं।

ये रही वो टॉप 5 कॉम्पैक्ट SUVs-

1. Tata Punch

compact SUV tata punch
compact SUV tata punch
भारत में Compact SUV सेगमेंट में हर महीने लाखों यूनिट्स की बिक्री होती है। मार्च 2024 के दौरान किन कंपनियों की SUV टॉप-5 लिस्‍ट में शामिल हुई हैं और सबसे ज्‍यादा किस SUV को पसंद किया गया है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं। मार्च 2024 के दौरान Compact SUV सेगमेंट में Tata की Punch SUV को सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया। कंपनी की इस SUV की पिछले महीने में कुल 17547 यूनिट्स की बिक्री हुई । Tata की ओर से सबसे सस्‍ती SUV के तौर पर पेश की जाने वाली Punch की शुरूआती एक्‍स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है।

इसे भी पढ़ें – Hyundai Grand i10 Nios का नया Corporate Variant लॉन्‍च, कीमत 6.93 लाख ! क्या होगा इसमें नया ?

2. Maruti Suzuki Breeza

maruti suzuki breeza
maruti suzuki breeza

Maruti Suzuki की ओर से Compact SUV सेगमेंट में Breeza को ऑफर किया जाता है। लंबे समय से इस SUV को भारत में काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। यह SUV कंपनी की सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली suv की लिस्‍ट में शामिल है। पिछले महीने इस SUV की 14614 यूनिट्स की बिक्री हुई। जिसके बाद यह टॉप-5 लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर आई। भारत में इस SUV की एक्‍स-शोरूम कीमत की शुरूआत 8.34 लाख रुपये से होती है।

3. Tata Nexon

Tata Nexon
Tata Nexon

Tata की ये Nexon सबसे शिखर पर जाकर अपना परचम लहरा चुकी है और पिछले महीने बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर Tata की Nexon SUV रही। Compact SUV सेगमेंट में आने वाली Nexon की 14058 यूनिट्स की बिक्री हुई। बाजार में इसकी कीमत की शुरूआत 8.15 लाख रुपये से हो जाती है।

4. Maruti Suzuki Fronx

maruti Suzuki Fronx
maruti Suzuki Fronx

Maruti Suzuki की ओर से Fronx को भी Compact SUV सेगमेंट में लाया जाता है। ये मॉडल कंपनी की तरफ से Breeza के बाद बिक्री में दूसरे नंबर पर है | कंपनी की इस SUV की बीते महीने 12531 यूनिट्स की बिक्री हुई। मारुति Fronx की एक्‍स-शोरूम कीमत की शुरूआत 8.37 लाख रुपये से हो जाती है।

इसे भी पढ़ें – SUV-MPV के चक्कर में Maruti Suzuki ने खेल कर दिया, पिछले एक साल में बेच डालीं 18 लाख गाड़ियां !

5. Hyundai Venue

HYUNDAI VENUE
Hyundai Venue

Hyundai की ओर से Venue को भी इसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। टॉप-5 की लिस्‍ट में Venue भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। मार्च 2024 के दौरान इस SUV की 9614 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस SUV को 7.94 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here