SUV-MPV के चक्कर में Maruti Suzuki ने खेल कर दिया
SUV-MPV के चक्कर में Maruti Suzuki ने खेल कर दिया

Maruti Suzuki ने पिछले साल 6.4 लाख से ज्यादा SUVs और MPVs बेचकर जहां एक तरफ खुद की पोजिशनिंग बेहतर की है, वहीं इससे यह भी साबित हो गया है कि लोगों के बीच अलग-अलग सेगमेंट की SUVs और 7 सीटर कारों की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है।

भारतीय बाजार में नई कार खरीदने वाले ज्यादातर ग्राहक SUV और MPV के पीछे भाग रही है। बीते साल के आंकड़े देखें तो कुल 42 लाख कारें बिकीं और उन्ही कारों में 50 पर्सेंट से ज्यादा यूटिलिटी वीइकल्स सेगमेंट की गाड़ियां थीं और इनमें ज्यादातर SUV थीं। अब बात आती है कि आखिरकार देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki इस सेगमेंट में कहां ठहरती है तो आपको जानकर हैरानी होगी कि बीते एक साल, यानी अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के दौरान इस इंडो-जापानी कंपनी ने 6 लाख 42 हजार से ज्यादा यूटिलिटी वीइकल्स बेची हैं और यह अपने आप में रेकॉर्ड है।

इसे भी पढ़ें – Tata Motors की कारों पर डिस्काउंट की भरमार, हाथ से ना जाने दें यह मौका ! देखे किस मॉडल पर है कितना डिस्काउंट

दूसरी कंपनियां

Maruti Suzuki ने पिछले साल 2023 के कुल 12 महीनों में 6,42,296 SUV और MPV बेचे, जो कि 75 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। इससे पिछले वित्त वर्ष, यानी अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के दौरान Maruti Suzuki ने महज 3,66,129 यूटिलिटी वीइकल्स बेचे थे, जिससे इसका अंदाजा लगता है कि Tata Motors, Hyundai India और Mahindra & Mahindra जैसी कंपनियों की SUVs की अच्छी बिक्री के बीच Maruti Suzuki ने इन सबकी हालत खराब कर दी है।

पॉपुलर SUVs

Maruti SUzuki SUVs portfolio
Maruti SUzuki SUVs portfolio

आपको बता दें कि Maruti Suzuki कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Fronx और Breeza जैसी पॉपुलर SUV के साथ ही ऑफ-रोड के लिए खास तौर पर आई Jimny भी बेचती है। Jimny को वैसी सफलता नहीं मिली, जितनी कंपनी की उम्मीद थी और यह Mahindra Thar की आंधी में उड़ गई। मिडसाइज SUV सेगमेंट में Maruti Suzuki की Grand Vitara काफी पॉपुलर है। वहीं कॉम्पैक्ट MPV में Ertiga और XL6 जैसी गाड़ियां खूब बिक रही हैं। इसके बाद प्रीमियम MPV सेगमेंट में Maruti Suzuki Invicto धीरे-धीरे अपनी स्थिति मजबूत करती जा रही है।

पिछले साल खरीद 18 लाख गाड़ियां बेचीं

Maruti Suzuki के लिए पिछला फाइनैंशियल ईयर काफी जबरदस्त रहा और इसने कुल 2,135,323 पैसेंजर कारें बेचीं, जो कि अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले एक साल में Maruti Suzuki ने घरेलू बाजार में 17,07,668 कारें बेचीं और एक्सपोर्ट का आंकड़ा 2,83,067 यूनिट का रहा। इस साल Maruti Suzuki यूटिलिटी वीइकल्स सेगमेंट में और भी नए प्रोडक्ट लाने की तैयारी में है, जिनमें इलेक्ट्रिक कार भी होगी।

इसे भी पढ़ें – लोगों के दिलों पर छा गई नई Hyundai Creta, 1 लाख से ज्यादा लोगों ने कराई बुक ! लोग जम के खरीद रहे है इस वेरिएंट को

साल 2023 की सेल रिपोर्ट-

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here