HERO
HERO

HERO ने आज अपनी सबसे प्रीमियम मोटरसाइकिल HERO MAVRICK 440 को लांच कर दिया है, जिसकी शुरूआती कीमत 1.99 लाख रूपये है, कंपनी ने बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। बायर्स ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन या HERO डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने ‘WELCOME TO MAVRICK CLUB OFFER’ लॉन्च किया है। इसमें 15 मार्च से पहले बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 10,000 रुपए कीमत की एसेसरीज और मर्चेंडाइज मावरिक किट मिलेगी, तो इसके अलावा और क्या मिलेगा इसमें ख़ास आइये जानते है |

अगर आप कोई प्रीमियम मोटरसाइकिल खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो यह सही वक्त है, अभी हाल के दिनों में कई वाहन निर्माता कंपनियों ने नई मोटरसाइकिलों को बाजार में लॉन्च किया है, इन्हीं कंपनियों में भारत की सबसे ज्यादा वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो ने अपनी नई प्रीमियम मोटरसाइकिल HERO MAVRICK 440 को भारतीय बाजार में उतार दिया है |

डिजाइन पैटर्न

HERO
HERO

HERO MAVRICK 440 को हार्ले डेविडसन X440 के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, लेकिन इसके लुक और डिजाइन अलग हैं। रोडस्टर स्टाइल वाली बाइक रेट्रो थीम और मॉडर्न टच के साथ इस गाडी को पेश किया गया है । इसके फ्रंट में ट्विन H-शेप्ड DRL के साथ राउंड हेडलैंप दिया गया है।बाइक में ट्यूबलर स्टाइल हेंडल बार, सिंगल सीट, कर्वड फ्यूल टैंक के साथ स्पोर्टी टैंक श्राउड मिलता हैं। शार्प लुक्स वाला एग्जॉस्ट बाइक को काफी दमदार बनाता है। इसके अलावा रियर में LED टेललाइट्स के साथ एक स्टब्बी टेल सेक्शन मिलता है और इसमें स्कूप-आउट, सिंगल-पीस सीट सेटअप है। इसके साथ ही HERO MAVRICK 440 में मस्कुलर टैंक के साथ एग्रेसिव रोडस्टर जैसा डिजाइन दिया गया है ।

कलर ऑप्शंस

HERO MAVRICK को 5 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है – आर्कटिक वाइट, फियरलेस रेड, सेलेस्टियल ब्लू, फैंटम ब्लैक और एंजिमा ब्लैक शामिल है।

इसे भी पढ़ें- MAHINDRA SCORPIO ने सबको पीछे करके मचा दिया तहलका ! शोरूम में लगी भीड़ !!

ब्रेकिंग और सस्पेंशन

ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक मिलेंगे। बाइक में कंफर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट में 130mm ट्रैवल के साथ 43mm के टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप एडजेस्टेबल डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। राइडर के कंफर्ट को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई मोटरसाइकिल में न्यूट्रल फुटरेस्ट पोजीशन की सुविधा है |

फीचर्स

HERO MAVRICK में LED इंडिकेटर्स के साथ फुल LED लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD डिस्प्ले मिलता है, इसका नेगेटिव LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, रेंज और माइलेज इंडिकेटर और साइड स्टैंड अलर्ट, डिस्टेंस टू एम्प्टी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 35 फीचर्स, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल एंड SMS अलर्ट, डिजिटल क्लॉक, एस्टिमेटेड टाइम ऑफ अराइवल (ETA), फोन बैटरी इंडिकेटर जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन

HERO MAVRICK 440 का इंजन हार्ले डेविडसन X 440 की ही तरह 440cc  के सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आएगी जो की यह 27 HP की शक्ति देता है और 36 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो हार्ले डेविडसन X 440 से 2 Nm कम है | इस मोटरसाइकिल के हिसाब से इंजन को री-ट्यून किया गया है, जबकि इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और एक स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच दिया गया है |

डायमेंशन

HERO
HERO

HERO MAVRICK के डायमेंशन की बात करे तो, ये 2100 mm लंबी, 868 mm चौड़ी और 1112 mm ऊंची है । इस गाड़ी में 1388 mm का व्हील बेस, 175 mm ग्राउंड क्लियरेंस, और सैडल हाइट 803 mm है। इस गाड़ी का वजन एलॉय व्हील के साथ 187 किलोग्राम है एयर स्पोक व्हील का वजन 191 किलोग्राम है ।

इसे भी पढ़ें- MARUTI SUZUKI FRONX हाइब्रिड जल्द होगी लांच, देगी 35 KMPL का माइलेज !

कीमत & वेरिएंट

HERO
HERO

HERO MOTOCORP ने आज 14 फरवरी को भारतीय बाजार में अपनी सबसे पावरफुल बाइक HERO MAVRICK 440 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बाइक को तीन वैरिएंट (बेस, मिड और टॉप) और 35 कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ पेश किया है। भारत में इसकी कीमत 1.99 लाख रुपए से शुरू होती है जो टॉप वैरिएंट में 2.24 लाख रुपए तक जाती है।

मुकाबला

HERO MAVRICK 440 का मुकाबला ROYAL ENFIELD CLASSIC 350, HARLEY DAVIDSON X440, JAWA 350 और HONDA CB350 जैसी बाइकों से होगा।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here