KTM Duke 125 vs Bajaj Pulsar NS 125
KTM Duke 125 vs Bajaj Pulsar NS 125

Bajaj Auto ने अपनी बहुचर्चित गाड़ी pulsar को 125 cc segment – NS 125 में उतारा है। यह segment ज्यादातर mid-spec गाड़िया जैसे की Honda Shine SP 125 आदि से भरा है।

KTM Duke 125 vs Bajaj Pulsar NS 125

Bajaj Pulsar NS 125 दूसरी तरफ नार्मल बाईक की तरह नही है क्योंकि इस गाड़ी में बाकी सब चीजे sport bike के तर्ज पे डी गई है, और वही पर KTM125 Duke जैसी गाडियो का भी दब दबा कम कर देता है।

KTM Duke 125 vs Bajaj Pulsar NS 125 : Pulsar :-

KTM Duke 125 vs Bajaj Pulsar NS 125
KTM Duke 125 vs Bajaj Pulsar NS 125

Pulsar NS 125 एक नई गाड़ी है Pulsar ‘NS’ range की, इस bike की कीमत ₹93,690 ex showroom कीमत है और बस 4color में इस गाड़ी को उतारा गया है – Beach Blue, Fiery Orange, Burnt Red और Pewter Grey में।


आपको यह गाड़ी बाहर की तरफ से पूरी तरह से Bajaj Pulsar NS की तरह लगेगी और इस गाड़ी का इंजन 125CC  BS6 DTS-I engine है और यह आपको 12Ps और 11Nmtorque देता है और गाड़ी में आपको 5speed gearbox मिलता है।

गाड़ी जिस frame में आती है , कम्पनी का दावा है की इसे इसकी performance और stifness और बढ़ जाती है।गाड़ी में आपको आगे की तरफ telescopic front fork और पीछे की तरफ mono-shock absorber मिल जाते है।

KTM Duke 125 vs Bajaj Pulsar NS 125 : Duke :-

KTM Duke 125 vs Bajaj Pulsar NS 125
KTM Duke 125 vs Bajaj Pulsar NS 125

आपको वही KTM 125 Duke थोड़े ज्यादा महंगे features के साथ मिलती है। आपको इस गाड़ी में high-performance upside-down WP front fork और single mono-shock absorberपीछे तरफमिल जाता है।अपको 17-inch race alloys wheels मिल जाते हैं,जो 110 mm आगे की तरफ और 150 mm पीछे की तरफ मिलते है। आपकों दोनों ही गाड़ियों चाहे वो Pulsar NS 120 हो या Duke हो दोनों ही गाड़ियों ने आपको trellis frame और single-channel Bosch ABS मिलता है।

KTM125DUKE में आपको 124.71 cc, 1-cylinder, 4-stroke, liquid-cooled engine मिलता है जो आपको 14.72 bhp और12 Nm torque देता है। इस गाड़ी में अपको 6speed transmission मिलता है।
इसगाड़ी की कीमत ₹160,448 ex-showroom है delhi मे जो की Pulsar के मुकाबले बहुत ज्यादा है।

इसे भी पढ़ें :- Honda City VS Hyundai Verna

इसे भी पढ़ें :- 3 कारण Harrier की जगह Safari खरीदने के

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

धन्यवाद। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here