LOTUS
LOTUS

LOTUS की कारों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है | यहां तक की लग्जरी कार निर्माता कंपनियों ने अपना ध्यान इलेक्ट्रिक कारों की तरफ लगा दिया ऐसे में एक लग्जरी कार निर्माता के द्वारा शानदार इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली कंपनी बन गई LOTUS. ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी LOTUS ने भारत में भी अपनी लग्जरी इलेक्ट्री कार LOTUS ELETRE को 2.55 करोड़ रुपए की शुरुआती पर लॉन्च कर पिछले साल नवंबर में लॉन्च कर दिया है और इसकी डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है ।

lotus
lotus

भारत में LOTUS ELETRE की पहली डिलीवरी हर्षिका राव ने ली, हर्षिका राव जी को बधाई । सोशल मीडिया पर शेयर करी गई तस्वीरों में हर्षिका राव अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ पोज़ देते हुए देख सकते है।

LOTUS ELETRE R भारत में सबसे पहली LOTUS की कार बनी, इस गाड़ी में आपको 905 bhp की शक्ति मिलती है और 985 Nm का टॉर्क मिलता है । इस गाड़ी से आपको 0 से 100 तक की तरफ तय करने में महज 2.9 सेकंड का वक्त लगता है । इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो कंपनी कहती है की 265 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार है ।

LOTUS ELETRE  वेरिएंट

LOTUS ELETRE भारत में कुल तीन वेरिएंट में पेश की गई है – ELETRE , ELETRE-S, ELETRE-R.

इसे भी पढ़ें-Maruti Suzuki ने अल्टो से लेकर इनविक्टो तक बढ़ाए दाम, जाने कितने !

डिजाइन एंड फीचर

lotus
lotus

एक्सटीरियर – LOTUS ELETRE का फ्रंट फेसिया देखने में काफी आक्रामक डिजाइन किया गया है, इसके एलईडी हैडलैंप सेटअप और एलईडी डीआरएल बिलकुल स्लीक (पतले) दिए गए है ।इस गाड़ी को एयरोडायनेमिक बनाने के लिए एक्टिव ग्रिल दिया और चौड़े एयर डैम्स भी दिए गए है । साइड की बात करे तो इसमें आपको ब्लैक-रूफ, चंकी ब्लैक–आउट व्हील आर्क, 22 इंच के 10-स्पोक एलॉय व्हील दिए गए है । कंपनी ELETRE में 20 और 23 इंचेस के एलॉय व्हील का विकल्प देती है । रियर में आपको इस गाड़ी का कूप डिजाइन देखने को मिलेगा, और सुपरकार जैसा स्पॉयलर और एयर डैम्स भी देखने को मिलते है, रियर में आपको कनेक्टेड सिग्नेचर एलईडी टेल लाइट मिलती है जो इसको लुक को काफी बेहतरीन बनाती है ।

lotus
lotus

इंटीरियर – LOTUS ELETRE के इंटीरियर लुक की बात करे तो, इसका इंटीरियर फीचर–लोडेड फ्यूचरिस्टिक अंदाज में दिया गया है । इस गाड़ी में आपको 15.1 इंच का फोल्डेबल इंफोटेनमेंट सिस्टम, फोर–जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12–way इलेक्ट्रीकली एडजस्टेड फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जर, ADAS फीचर्स, एयर प्यूरीफायर, एलईडी एंबिएंट लाइटिंग और 15 KEF– सोर्स्ड साउंड सिस्टम के साथ भारतीय बाजार में देखने को मिलेगा । कंपनी ने इस गाड़ी में चार और पांच दोनो सीट के विकल्प में पेश किया है ।

बैटरी और चार्जिंग

LOTUS ELETRE के पावर ट्रेन की बात करे तो इसमें आपको 112 kWh का बैटरी पैक दिया गया है । ELETRE और ELETRE-S वेरिएंट में आपको ड्यूल मोटर सेटअप मिलता है, जो कंपनी के मुताबिक फुल चार्ज होने में 600 किलोमीटर की रेंज देता है । इन दोनो वेरिएंट में आपको 603 bhp की शक्ति है और 710 Nm का टॉर्क मिलता है । इन दोनो वेरिएंट के अलावा एक वेरिएंट है ELETRE-R, इस वेरिएंट में ड्यूल मोटर सेटअप और दो स्पीड ट्रांसमिशन है | इस वेरिएंट में आपको 490 किलोमीटर की रेंज देता है और इसमें आपको 900 bhp की शक्ति मिलती है और 985 Nm का टार्क मिलता है |

इसे भी पढ़ें-Tata Motors ने किया गाड़ियों को कीमत बढ़ाने का फैसला !

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here