Maruti Suzuki Brezza CNG
Maruti Suzuki Brezza CNG
देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को देखकर लोग सीएनजी की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. कुछ तो इलेक्ट्रिक भी अपना रहे हैं लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर उतना दुरुस्त न होने की वजह लोग EV लेने से कतराते हैं. ऐसे में अब तक का सबसे किफायती ईंधन विकल्प CNG ही साबित हुआ है. कार कंपनियां भी इस बात को अच्छी तरह से जानती हैं. हाल ही में मारुति सुज़ुकी ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Suzuki Brezza को नए अवतार में पेश किया है और अब कंपनी इसे जल्द ही CNG ईंधन विकल्प के साथ ला रही है. कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरु कर दिया और कुछ कार तो डीलरशिप पर पहुंच भी चुकी हैं लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक लॉन्चिंग नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें-Toyota Innova HyCross लॉन्च से पहले ही हुई लीक

पहली झलक

Maruti Suzuki Brezza CNG
Maruti Suzuki Brezza CNG
Maruti Suzuki Brezza CNG को एक डीलरशिप स्टॉक यार्ड पर देखा गया है. तस्वीरों में साफ पता चल रहा है कि ये ब्रेज़ा ही है, हालांकि इंटीरियर पूरी तरह से नज़र नहीं आ रहा है. अगर Maruti Suzuki Brezza सीएनजी ईंधन विकल्प के साथ लॉन्च होती है तो ये देश की पहली फैक्ट्री-फिटेड CNG किट वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बन जाएगी. क्या कुछ देखने को मिल सकता है Maruti Suzuki Brezza CNG में आइए जान लेते हैं.

इसे भी पढ़ें-Royal Enfield Super Meteor 650 को किया गया अनवील

इंजन और पावर

Maruti Suzuki Brezza CNG को भी Ertiga CNG की तरह 1.5 लीटर 4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिए जाने की उम्मीद है जो कि CNG में 88 PS की पावर और 121.5 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है.
फीचर और वेरिएंट
Maruti Suzuki Brezza CNG में कंपनी इंस्ट्रूमेंट कंसोल में CNG लेवल के लिए एक अतिरिक्त गेज दे सकती है. आपको इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले और सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. कंपनी इसके LXI, VXI, ZXI और ZXI+ वेरियंट को फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ लॉन्च कर सकती है.

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here