HYUNDAI CRETA EV की लॉन्चिंग के बाद कौन लेगा TATA NEXON EV
HYUNDAI CRETA EV की लॉन्चिंग के बाद कौन लेगा TATA NEXON EV

MARUTI SUZUKI WAGONR ने बीते फरवरी 2024 में सभी कारों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब हासिल किया है ऐसे में हम आपको इस फैमिली हैचबैक के सभी पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स की इस महीने की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं।

MARUTI SUZUKI WAGONR एक बार फिर देश की टॉप सेलिंग कार हो गई है और इसे बीते फरवरी में 19,412 लोगों ने खरीदा, महज 5.54 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस वाली यह कार अपनी किफायती दाम के साथ ही अच्छे केबिन स्पेस, फीचर्स और धांसू माइलेज की वजह से बजट कार खरीदने वाले ग्राहकों को काफी पसंद आती है, जो लोग अपनी पहली कार खरीदते हैं और उनका बजट 6 से 8 लाख रुपये के बीच होता है वो WAGONR खरीदने पर जोर देते हैं, इस महीने WAGONR खरीदने वाले 66 हजार रुपये तक का फायदा पा सकते हैं, आज हम आपको WAGONR के सभी वेरिएंट की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट के बारे में बताते हैं।

WAGONR के कुल वेरिएंट और कलर ऑप्शन

MARUTI SUZUKI WAGONR के कुल 11 वेरिएंट भारत में बिकते हैं, जिनमें 9 पेट्रोल और 2 सीएनजी वेरिएंट हैं, इन्हें LXI, VXI, ZXI और ZXI PLUS जैसे 4 ट्रिम में पेश किया गया है, MARUTI SUZUKI ने इस फैमिली कार को 2- डुअल टोन और 7-सिंगल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया है, जो कि रेड, ब्लू, वाइट, ब्राउन, सिल्वर, ब्लैक और मैग्ना ग्रे हैं।

इंजन और पावर

MARUTI SUZUKI WAGONR को दो तरह के इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है, इसका 1 लीटर वाला पेट्रोल इंजन 67 पीएस की शक्ति देता है और 89 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है और इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल या 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन विकल्प दिया गया है, वहीं इस गाडी में 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है जो की 90 पीएस की शक्ति और 113 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है इस इंजन के साथ भी 5 स्पीड मैनुअल या 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

माइलेज और फीचर्स

MARUTI SUZUKI WAGONR के पेट्रोल और CNG वेरिएंट का माइलेज 25.19 किलोमीटर प्रति किलोग्राम से लेकर 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक है, इस हैचबैक कार में 341 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, खूबियों की बात करें तो इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4-स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स, डुअल फ्रंट बैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट समेत और भी कई ख़ास फीचर्स दिए गए है |

MARUTI SUZUKI WAGONR के सभी वेरिएंट्स की कीमत-

WAGONR LXI वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये है |
WAGONR VXI वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये है |

WAGONR ZXI वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.28 लाख रुपये है |
WAGONR LXI CNG वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.45 लाख रुपये है |

WAGONR VXI AT वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपये है |
WAGONR ZXI Plus वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.75 लाख रुपये है |

इसे भी पढ़ें- ट्रैक्टर्स बिक्री में हुई 11% की वृद्धि, फरवरी में बिकी 76,626 यूनिट्स ! पढ़े खबर

WAGONR ZXI AT वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.78 लाख रुपये है |
WAGONR ZXI Plus Dual Tone वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.88 लाख रुपये है |

WAGONR VXI CNG वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये है |
WAGONR ZXI Plus AT वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.25 लाख रुपये है |
WAGONR ZXI Plus AT Dual tone वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.38 लाख रुपये है |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here