MG MOTORS
MG MOTORS

MG MOTORS INDIA ने 20 मार्च के लिए एक मीडिया इनवाइट भेजा है, इस इनवाइट में उसने अपकमिंग मॉडल की कोई डिटेल शेयर नहीं की है इसके बाद भी उम्मीद है कि कंपनी अपनी MG 5 सेडान से पर्दा उठाने वाली है, ये ICE वर्जन होगा या फिर इलेक्ट्रिक इसके लिए 20 मार्च तक का इंतजार करना होगा, भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट की डिमांड जितनी तेजी से बढ़ी है, सेडान सेगमेंट की डिमांड उतनी ही तेजी से कम हुई है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर जैसे किफायती मॉडल का एकतरफा दबदबा है ।

बाकी मॉडल जैसे हुंडई ऑरा, हुंडई वरना, होंडा अमेज, होंडा सिटी, टाटा टिगोर, मारुति सियाज के साथ कई प्रीमियम सेडान की सेल्स काफी डाउन हुई है, इसके बाद भी कंपनियां सेडान सेगमेंट में अपनी किस्तम आजमाने को लगी हुई हैं, MG के लाइनअप में अब नया नाम MG 5 का जुड़ने वाला है, ग्लोबल मार्केट में MG 5 सेडान की डिमांड है, ऐसे में अब कंपनी इस सेडान को भारतीय बाजार में उतारने की तैयार कर रही है, इसे इसी महीने की 20 तारीख को लॉन्च किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- MG MOTORS ने लांच किया HECTOR का बिलकुल नया एडिशन, कीमत 15.99 लाख ! जानने के लिए पढ़े खबर

फीचर्स

MG MOTORS
MG MOTORS

MG MOTORS की इस गाडी में वायरलेस स्मर्टफ़ोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है और इसी के साथ ही ड्राइवर की सुविधा के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कम्फर्टेबल सीट्स, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल समेत कई सारे स्टैण्डर्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे |

डिज़ाइन पैटर्न

MG MOTORS
MG MOTORS

इस सेडान का लुक काफी धांसू है जिससे ये किसी को भी इंप्रेस कर सकती है, कार में स्पेप्टबैक एंगुलर हेडलाइट क्लस्टर के साथ डुअल प्रोडेक्टर LED हेडलैंप्स दिए गए हैं, LED DRLs हेडलाइट सेटअप के अंदर ही मौजूद है, कार के फ्रंट का लुक ब्लैक्ड आउट ग्रिल के कारण और शानदार हो जाता है, इसकी साइड प्रोफाइल भी शानदार है, कार का रियर आपको मर्सेडीज CLA जैसा लग सकता है, रियर में दिए गए स्मोक्ड C-शेप टेल लैंप्स इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। इसकी लंबाई 4675mm और व्हीलबेस 2680mm है।

इंजन

ग्लोबल मार्केट में इस सेडान को दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, इसमें 1.5-लीटर नैचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो की 120 bhp की शक्ति और 150 Nm का टार्क जेनरेट करेगा, दूसरा 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 173 bhp की पावर देगा | इन दोनों इंजन विकल्पों को मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ ही आटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प में भी पेश किया जायेगा | इस गाडी की टॉप स्पीड की बात करे तो 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी |

सेफ्टी रेटिंग

MG MOTORS
MG MOTORS

इस कार को ANCAP क्रैश टेस्ट में 0 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, ये टेस्ट पिछले साल किया गया है। एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए इसे 40 में से 15.09 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 28.81 पॉइंट मिले थे |

इसे भी पढ़ें- TATA NEXON DARK EDITION लांच कीमत 11.45 लाख, जानिए कैसी है यह SUV !

MG MOTORS की MG 5 का मुकाबला

MG MOTORS की MG 5 एक मिड-साइज सेडान सेगमेंट की कार है और इसका सीधा मुकाबला HYUNDAI VERNA, HONDA CITY, SKODA SLAVIA, VOLKSWAGEN VIRTUS और MARUTI SUZUKI CIAZ जैसी पॉपुलर गाड़ियों से होने वाला है |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here