TATA NEXON
TATA NEXON

TATA NEXON के DARK EDITION को TATA MOTORS ने लांच कर दिया है और इसकी कीमत 11.45 लाख रुपये से शुरू होती है, यह अपडेट IC और ICE दोनों वर्जन में उपलब्ध है | इस गाडी में कंपनी ने कई कॉस्मेटिक अपडेट किये है, यह नया एडिशन मिड-स्पेक से लेकर टॉप-एंड ट्रिम्स तक उपलब्ध है और सबसे खास बात इसका ऑल ब्लैक लुक है |

फ्रंट-एंड में ब्लैक ग्रिल और बम्पर के साथ ब्लैक आउट डिज़ाइन थीम है, जबकि रूफ-रेल और अलॉय व्हील भी ब्लैक कलर में दिए गए हैं यहां तक कि टाटा का लोगो भी डार्क ब्लैक कलर में है | ईवी नेक्सन और आईसीई नेक्सन में कुछ अंतर हैं और ये डार्क एडिशन में भी मौजूद हैं, नेक्सन ईवी डार्क एडिशन में फुल वाइड लाइटिंग सिग्नेचर है |

रेगुलर मॉडल से कितनी अलग

 

TATA NEXON
TATA NEXON

NEXON DARK EDITION ICE इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है, जिसमें इसके पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं, पेट्रोल में सभी गियरबॉक्स ऑप्शन हैं, नेक्सन ईवी डार्क ज्यादा रेंज वाले बड़े बैटरी पैक के साथ एम्पावर्ड + लॉन्ग रेंज ट्रिम के साथ उपलब्ध है | नेक्सन ईवी डार्क की कीमत स्टैंडर्ड ईवी नेक्सन से लगभग 10,000 रुपये ज्यादा है, जबकि आईसीई नेक्सन डार्क, मिड लेवल स्टैंडर्ड नेक्सन से 35,000 रुपये ज्यादा है |लुक के मामले में नेक्सन डार्क आकर्षक लगती है और स्टैंडर्ड नेक्सन की तुलना में यह उतना ज्यादा प्रीमियम भी है, इसलिए यदि आपको ब्लैक कलर चाहिए तो यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है |

इसे भी पढ़ें- HYUNDAI CRETA N-Line की इंटीरियर डिजाइन का हुआ खुलासा, 11 मार्च को खत्म होगा इन्तजार !

फीचर्स

TATA NEXON
TATA NEXON

TATA MOTORS अपनी NEXON DARK एडिशन को कई खास खूबियों के साथ पेश करने की तैयारी में है । इस एसयूवी में ऑल ब्लैक कलर, फ्रंट और रियर बंपर के साथ ही अलॉय व्हील और रूफ रेल्स पर स्पोर्टी ब्लैक ट्रीटमेंट, डार्क टाटा लोगो, इंटीरियर में ऑल ब्लैक थीम, ब्लैक लेदरेट अपहॉल्स्ट्री, ब्लैक रूफ लाइनर, पियानो ब्लैक सेंटर कंसोल, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो डीमिंग IRVM, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत कई खास फीचर्स मिलने वाले है ।

सेफ्टी फीचर्स

TATA NEXON की सेफ्टी की बात करे तो इसमें 6 एयर बैग्स, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, एंटी थेफ़्ट अलार्म, इलेक्ट्रॉनिक ब्रकेफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन , सीट बेल्ट रिमाइंडर, डोर अजर वार्निंग, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, स्पीड अलर्ट, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कण्ट्रोल, 360 डिग्री सराउंडिंग कैमरा जैसे तमाम फीचर्स दिए गए है |

डायमेंशन

TATA NEXON
TATA NEXON

TATA NEXON की ओवर-ऑल लम्बाई की बात करें तो 3993 mm, चौड़ाई 1811 mm और ऊंचाई 1606 mm है, इस गाडी में 2498 mm व्हीलबेस और 209 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 350 लीटर का बूट स्पेस मिलता है | इस  रेडियस 5.1 मीटर का है |

इसे भी पढ़ें- HYUNDAI CRETA ने किया 2 महीने में 75 हजार बुकिंग का आंकड़ा पार ! जल्द लॉन्च होगा N-LINE वेरिएंट

इंजन

TATA NEXON डार्क एडिशन को 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है, इस गाडी में दिया पेट्रोल इंजन जो कि 120 bhp की शक्ति और 170 Nm टार्क जेनरेट करता है और इसमें दिया डीजल इंजन 115 bhp की शक्ति और 260 Nm टार्क जेनरेट करता है, इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स विकल्प देखने को मिल सकते हैं ।

TATA NEXON का मुकाबला

TATA NEXON एक सब कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार है और इसका सीधा मुकाबला MAHINDRA XUV 300, MARUTI SUZUKI BREEZA, KIA SONET, HYUNDAI VENUE जैसी गाड़ियों से होने वाला है |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here