new Nexon EV MAX
Tata Motors introduces the new Nexon EV MAX at INR 17.74 lakh

New Tata Nexon EV MAX को टाटा ने बाजार में पेश कर दिया है। अब टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार पहले से काफी ज्यादा रेंज ऑफर करेगी और साथ में कंपनी फास्ट चार्जिंग के आसान विकल्प भी मुहैया करवाने की घोषणा की है। इसकी कीमत 17 लाख 74 हजार रुपये से शुरू होती है। इसकी पूरी कीमत यहां पर चार्ट में प्रस्तुत हैं देख सकते हैं।

power on wheel

New Tata Nexon EV MAX में क्या है खास

इस ईवी मैक्स में जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी का शानदार उदाहरण पेश किया है और ये कार दो वेरिएंट में उपलब्‍ध होगी-नेक्सॉन ईवी मैक्स एक्सजेड प्लस और नेक्सॉन ईवी मैक्स एक्सजेड प्लस लक्स। कंपनी ने इसे तीन रंगों-इंटेंसी-टील(इसका एक्सक्लूसिव रंग), डेटोना ग्रे और प्रिस्टाइन व्हाइट। ड्यूल टोन बॉडी कलर को स्टैंडर्ड रखा गया है।

New Tata Nexon EV MAX कितना देती है रेंज

नई नेक्सॉन ईवी में 40.5 केडब्‍ल्यूएच की लिथियम ऑयन बैट्री दी गई है जो कि पहले की तुलना में 33 फीसदी ज्यादा रेंज देती है। कंपनी का दावा है ये गाड़ी एक फुल चार्ज पर 437 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।

इसे भी पढ़ेंः- टाटा की पहली कॉमर्शियल इलेक्ट्रिक वेहिकल

New Tata Nexon EV MAX का परफॉर्मेंस

अपने बढ़े हुए बैट्री पैक व जबर्दस्त मोटर से ये गाड़ी अब 143 पीएस की शक्ति व 250 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। 0 से 100 किमीप्रघं की रफतार ये महज 9 सेकंड में पकड़ लेती है।

कितने देर में होगी चार्ज

ये गाड़ी 3.3 केडब्लयू और 7.2  केडब्‍ल्यू एसी फास्ट चार्जर के साथ आता है। 7.2 केडब्‍ल्यू चार्जर को घर पर या फिर वर्क प्लेस पर आप अपनी सहूलियत से इंस्टॉल करा सकते हैं। इससे ये गाड़ी अब 6.5 घंटे कम समय लेगी पहले की तुलना में फुल चार्ज होने में। लेकिन अगर आप इस गाड़ी को 50 केडब्‍ल्यू डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज करेंगे तो ये 0 से 80 फीसदी तक महज 56 मिनट में चार्ज हो जाएगी।

स्पेसीफिकेशन पढ़ेंः- 

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here