TOYOTA INNOVA HYCROSS
TOYOTA INNOVA HYCROSS

TOYOTA INNOVA HYCROSS काफी पसंद आती है 7 सीटर कार खरीदने वालों को, और इस MPV ने घरेलू बाजार में 50 हजार यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। चलिए आपको INNOVA HYCROSS की कीमत और खासियत के साथ ही सेल्स रिपोर्ट के बारे में बताते हैं।

TOYOTA KIRLOSKAR इंडिया की टॉप सेलिंग गाड़ियों में से एक INNOVA HYCROSS ने भारतीय बाजार में 50 हजार यूनिट बिक्री के बड़े पहाड़ को चकनाचूर करते हुए प्रीमियम MPV सेगमेंट में अपना परचम लहरा दिया है, दिसंबर 2022 में लॉन्च TOYOTA INNOVA HYCROSS को महीने-दर महीने अच्छी प्रतिक्रिया मिलती गई और बीते जनवरी में इसे करीब 6800 लोगों ने खरीदा, जो कि अब तक का सबसे ज्यादा है। हाइब्रिड पावरट्रेन में उपलब्ध इस MPV की अच्छी बिक्री का सबसे बड़ा कारण यह है कि इसकी माइलेज काफी जबरदस्त है इसी के साथ ही लुक, फीचर्स और कंफर्ट के मामले में भी काफी जबरदस्त है।

फीचर्स

TOYOTA INNOVA HYCROSS
TOYOTA INNOVA HYCROSS

INNOVA HYCROSS में 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम विथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले के साथ, मूड लाइटिंग और रूफ AC वेंट्स के साथ एक बड़ा सा पनारोमिस सनरूफ, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 65 प्लस कनेक्टेड फीचर्स, पावर टेल गेट, 360 डिग्री कैमरा, लेदरेट सीट, रियर सनशेड, मनोरंजन के लिए JBL के 9 स्पीकर्स, मल्टी जोन AC, एलेक्ट्रोक्रोमिक IRVMs, 8-वे अडजस्टेबल ड्राइवर सीट मेमोरी फंक्शन के साथ, पैडल शिफ्टर, ड्राइव मोड स्वीट्चेस, ऑल पावर विंडो, वायरलेस चार्जर, फ्रंट वेन्टीलेटेड सीट, ओटोमन सीट्स जैसे तमान फीचर्स दिए गए है |

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस गाडी में ऑटो हाई बीम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, प्री- कोलिजन सिस्टम, डायनामिक रडार क्रूज कण्ट्रोल, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन ट्रेस असिस्ट, 6 SRS एयरबैग्स के साथ और भी कई फीचर्स मिलते है |

इसे भी पढ़ें- SKODA ENYAQ EV इंडियन मार्केट में हो गई लॉन्च ! जानिए फीचर्स, रेंज और डिजाइन की डिटेल कीमत 50 लाख

डिज़ाइन पैटर्न

TOYOTA INNOVA HYCROSS
TOYOTA INNOVA HYCROSS

INNOVA HYCROSS के डिज़ाइन की बात करें तो इसमें इम्पोसिंग ग्रिल और बम्पर के साथ, ट्राई-आइ LED हेडलैम्प्स, फर्स्ट इन सेगमेंट ड्यूल फंक्शन लाइट ( इंडीकेटर्स + DRLS ), कर्व्ड टेलगेट, सरफेस एम्मिटइंग LED टेल लैम्प्स, स्पोर्टी रूफ स्पोइलर, 18 इनचेस के सुपर क्रोम अलॉय व्हील, रियर डोर गार्निश लिड, रियर रिफ्लेक्टर गार्निश, डोर एज प्रोटेक्टर के साथ ये गाडी अपनी एक अलग ही पहचान बनाती है |

वेरिएंट और कीमत

TOYOTA INNOVA HYCROSS को G, GX, VX, VX (O), ZX और ZX (O) जैसे ट्रिम के कुल 8 वेरिएंट में बेचा जाता है और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 18.82 लाख रुपये से लेकर 30.26 लाख रुपये तक है इस गाडी को 7 और 8 सीटर कॉन्फ़िगरेशन के विकल्प के साथ बेंचा जाता है |

इंजन

TOYOTA INNOVA HYCROSS को 2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया गया है, जो कि 186 PS की शक्ति और 188 Nm का टार्क जेनरेट करता है। CVT ट्रांसमिशन के साथ इस MPV के इंजन को जोड़े जाने पर इस गाडी के रेगुलर वेरिएंट्स की माइलेज 16.13 kmpl तक और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स की माइलेज 23.24 kmpl तक है।

डायमेंशन

TOYOTA INNOVA HYCROSS
TOYOTA INNOVA HYCROSS

इस गाडी की लम्बाई 4755 mm, चौड़ाई 1845 mm, ऊंचाई 1795 mm है, इस गाडी का ग्राउंड क्लीयरेंस 185 mm है और व्हील बेस 2850 mm है | इस गाडी में 300 लीटर का बूट स्पेस भी है जिसमे आप छोटा मोटा सामान रख सकते है, यूटिलिटी स्पेस इस गाडी में भर भर के दिए गए है |

सेल रिपोर्ट

दिसंबर 2022 लॉन्चिंग के शुरूआती महीने में हिओ इस गाडी की 3698 यूनिट बिकी, जनवरी 2023 में 1427 यूनिट बिकी, फरवरी 2023 में 4169 यूनिट बिकी, मार्च 2023 में 5755 यूनिट, अप्रैल 2023 में 2095 यूनिट, मई 2023 में 2990 यूनिट, जून 2023 में 3275 यूनिट, जुलाई 2023 में 4634 यूनिट, अगस्त 2023 में 3698 यूनिट, सितंबर 2023 में 4486 यूनिट, अक्टूबर 2023 में 5018 यूनिट, नवंबर 2023 में 4254 यूनिट, दिसंबर 2023 में 4115 यूनिट और जनवरी 2024 में 6798 यूनिट बिक्री से साथ ही इस गाडी ने 50 हज़ार से ज्यादा यूनिट बेचने का आंकड़ा पार कर लिया |

इसे भी पढ़ें- आ गया TATA NEXON का DARK EDITION कीमत 8 लाख से शुरू ! मिलेंगे ये ख़ास फीचर्स ?

TOYOTA INNOVA HYCROSS का मुकाबला

TOYOTA INNOVA HYCROSS एक MPV सेगमेंट की कार है और इसका मुकाबला TATA SAFARI, XUV 700, INNOVA CRYSTA, KIA CARNIVAL, HECTOR PLUS, JEEP MERIDIAN, KIA CARENS, MARUTI SUZUKI ERTIGA जैसी गाडी से होने वाला है |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here