SKODA
SKODA

SKODA AUTO ने आज 27 फरवरी को भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की गई है, कंपनी ने इसे हाल ही में हुए Bharat Global Mobility Expo 2024 में पेश किया था | स्कोडा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को शुरुआत में भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में लॉन्च किया जायेगा, बाद में इसे भारत में भी बनाया जा सकता है। कार निर्माता ने प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कदम रख चुकी है |

SKODA की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को फॉक्सवैगन ग्रुप के MEB-जेनरेटेड इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर डिजाइन किया गया है, SKODA ENYAQ IV का प्लेटफ़ॉर्म सिंगल मोटर RWD और डुअल मोटर AWD सेटअप दोनों को सपोर्ट करता है | अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 50 लाख रुपये हो सकती है |

डायमेंशन

SKODA
SKODA

ENYAQ Electric SUV स्कोडा ऑटो के MEB-प्लेटफॉर्म पर आधारित है, यही प्लेटफॉर्म Audi Q4 E-TRON और Volkswagen ID.4 पर भी आधारित है। ENYAQ इलेक्ट्रिक की लंबाई 4648 mm, चौड़ाई 1877 mm और ऊंचाई 1618 mm है। इसका व्हीलबेस 2765 mm, 186 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 585 लीटर का व्यावहारिक बूट स्पेस दिया गया है |

इसे भी पढ़ें- MARUTI SUZUKI, RENAULT की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कारें सिर्फ 7 लाख रूपये में ! इसमें से कौन सी खरीदेंगे?

फीचर्स

SKODA ENYAQ कई एडवांस फीचर्स के साथ आएगी इनमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 360-डिग्री कैमरा,इंस्ट्रूमेंट कंसोल और केबिन में लेदरेट अपहोल्स्ट्री, जहां तक डिजाइन का सवाल है, स्कोडा एन्याक एक इल्युमिनेटेड ग्रिल, स्वेप्टबैक एलईडी हेडलैंप, कंट्रास्ट ब्लैक इंसर्ट और एयरो-इंस्पायर्ड 19-इंच प्रोटियस अलॉय व्हील के अलावा रैपराउंड टू-पीस एलईडी टेल लाइट्स और एक ऑप्शनल एलईडी बैकलिट ग्रिल भी दिया गया है |

SKODA
SKODA

SKODA ENYAQ में सस्टेनेबली प्रोसेस्ड और रिसाइकल्ड मैटेरियल शामिल है, इसके सेंटर में एक 13-इंच टचस्क्रीन है, जो कनेक्टेड फंक्शंस, जेस्चर कंट्रोल और वॉयस असिस्ट के लिए ई-सिम को सपोर्ट करता है इसके अलावा इंटीरियर में 5.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले भी दिया गया है जो कि चार अलग-अलग लेआउट के साथ है | SKODA ENYAQ कई एडवांस फीचर्स के साथ आएगी इनमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 360-डिग्री कैमरा,जहां तक डिजाइन का सवाल है तो इसमें इल्युमिनेटेड ग्रिल, स्वेप्टबैक एलईडी हेडलैंप, कंट्रास्ट ब्लैक इंसर्ट और एयरो-इंस्पायर्ड अलॉय व्हील के अलावा रैपराउंड टू-पीस एलईडी टेल लाइट्स, स्कोडा लेटरिंग और टेलगेट पर एक नंबर प्लेट रिसेस के साथ आता है ।

बैटरी मोटर और रेंज

SKODA
SKODA

SKODA INDIA घरेलू बाजार में ENYAQ 80 वेरिएंट लॉन्च करेगी, ये रियर एक्सल पर लगे सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी, जो 282 bhp की शक्ति और 310 Nm का टार्क जेनरेट करता है, स्कोडा के मुताबिक ये 6.7 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, इस गाडी में एक 82 kWh यूनिट का बैटरी पैक दिया है जो एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देती है। फास्ट चार्जर से इसे 10 से 80 % तक चार्ज होने में सिर्फ 28 मिनट का समय लगता है।

इसे भी पढ़ें- TOYOTA INNOVA और URBAN CRUISER HYRYDER सहित 9 मॉडलों पर कम हुआ वेटिंग पीरियड, जानिए कितना करना होगा इंतजार

SKODA ENYAQ का मुकाबला

SKODA ENYAQ इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट की कार है और इस कार का मुकाबला BYD ATTO 3, BMW i4, KIA EV6, HYUNDAI IONIQ 5, VOLVO XC 40 RECHARGE जैसी लक्ज़री इलेक्ट्रिक गाड़ियों से होने वाला है |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here