Toyota innova hycross
Toyota innova hycross

Toyota Innova Hycross को टोयोटा ने लॉन्च कर दिया है। इस कार को कंपनी ने नॉर्मल व स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम के साथ उतारा है। इसे दो पावरट्रेन विकल्प के साथ कंपनी ने लॉन्च किया है। इसकी लॉन्चिंग के साथ ही टोयोटा ने अपने देश में स्थित सभी डीलरशिप पर बुकिंग ओपन कर दी है। 50 हजार रुपये देकर आप इस गाड़ी को बुक करवा सकते हैं। कीमत बात करें तो Toyota Innova Hycross की शुरुआती अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए मानी जा रही है, वहीं इसका टॉप वेरिएंट 30 लाख रुपए तक जाएगा। हालांकि इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू की जाएगी। ये लेटेस्ट कार 5वीं पीढ़ी की सेल्फ चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार है जिसे टोयोटा के ग्लोबल आर्कीटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जिससे ये एक बढ़िया माइलेज प्रदान करती है। कंपनी का दावा है कि ये हाइब्रिड इनोवा हायक्रॉस 21.1 किमीप्रली का माइलेज देती है।

Toyota Innova Hycross
Toyota Innova Hycross

Toyota Innova Hycross इंजन

इस कार को टोयोटा ने दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया है जिसमें से एक है 2 लीटर वाला स्ट्रांग हाइब्रिड से सुसज्जित पेट्रोल इंजन और दूसरा है 2 लीटर का पेट्रोल इंजन। ये दोनों इंजन क्रमशः 186 और 174 पीएस का पावर आउटपुट प्रदान करते हैं। टोयोटा दावा करती है कि उसकी स्‍ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम वाली ये कार 40 फीसदी दूरी और 60 फीसदी तक ईवी मोड पर काम करती है। इससे साफ है कि पेट्रोल बहुत कम खर्च होगा। इस इंजन से टोयोटा का 21 किमीप्रली माइलेज का दावा है। हालांकि अभी इसकी कीमत का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है। पर इसकी बुकिंग को ओपन कर दी है और अनुमानित डिलीवरी का वक्त भी बता दिया है।

Toyota Innova Hycross एक्सटीरियर

  • पैनारोमिक सनरूफ
  • फ्रंट ग्रिल विद गन मेटल फिनिश
  • ऑटोमेटिक हेडलैंप विद ऑटो हाई बीम
  • ड्यूल फंक्‍शन डेटाइम रनिंग लाइट

Toyota Innova Hycross इंटीरियर

  • पैडल शिफ्टर इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल रियर सीट
  • रेट्रैक्‍टेबल सनशेड, इलेक्ट्रोक्रोमिक इनर रियर व्यू मिरर और पावर बैक डोर
Toyota Innova Hycross
Toyota Innova Hycross
अन्य फीचर्स
  • बड़ा टीएफटी मल्‍टीइंफॉर्मेंशन डिस्‍प्ले
  • ड्राइवर सीट मेमोरी एंड स्लाइड रिटर्न एंड अवे फंक्‍शन
  • इंडायरेक्ट ब्लू एंबीएंट इल्यूमिनेशन
  • इंफोटेनमेंट सिस्टम कनेक्ट 25.65 सेंटीमीटर (10.1 इंच) जेबीएल के 9
  • स्पीकर(सबबूफर के साथ)
  • टोयोटा की कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी-आई कनेक्ट

 

सेफ्टी फीचर्स

  • क्रूज कंट्रोल
  • लेन ट्रेस असिस्ट
  • रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट
  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनीटर
  • प्री कोलीजन सिस्टम
  • ऑटो हाई बीम
  • 6 एयरबैग
  • रियर डिस्क ब्रेक
  • वेहिकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट
  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक ईपीबी विद ऑटो होल्ड
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम विद ईबीडी
  • पैनारोमिक व्यू मॉनीटर विद डायनेमिक बैक गाइड

इसे भी पढ़ेंः Scorpio Classic पर मिल रहा है 1.95 लाख का डिस्काउंट, कोई वेटिंग भी नहीं!

वारंटी और बु‌किंग

टोयोटा अपनी इस नई गाड़ी पर 3 साल या फिर 1 लाख किलोमीटर की गारंटी ऑफर करती है जिसे आप 5 साल और 2 लाख 20 हजार किलोमीटर करवा सकते हैं। इसके साथ कंपनी के तरफ से तीन साल का रोडसाइड असिस्टेंस और हाइब्रिड बैट्री पर 1 लाख 60 हजार किलोमीटर या फिर 8 साल की वारंटी ऑफर कर रही है।
इस गाड़ी की बुकिंग 50 हजार रुपये देकर नजदीकी टोयोटा डीलरशिप से या फिर ऑनलाइन www.toyotabharat.com/online-booking/ करवा सकते हैं।

वीडियो यहां देखेंः 

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here