Toyota Kirloskar
Vikram Kirloskar

मुंबई के बीकेसी स्थित जियो कंवेंशन सेंटर के जैस्मीन हॉल में 25 नवंबर को 10 बजकर 55 मिनट पर थोड़ी हलचल हुई मैंने पीछे मुड़कर देखा तो Toyota Kirloskar Motor के vice chairman विक्रम किर्लोस्कर हॉल में दाखिल हो रहे हैं। मैं सामने पड़ गया तो नमस्ते कहकर मैंने अभिवादन किया और जवाब में हाथ मिलाते हुए विक्रम जी ने बड़े गर्मजोशी के साथ ऐसे स्वागत किया जैसे वर्षों से जानते हों।

लेकिन सच्चाई ये है कि मैंने न तो कभी विक्रम जी का साक्षात्कार किया और न ही उनसे मेरी कोई व्यक्तिगत मुलाकात थी। मेरी बहुत इच्छा थी साक्षात्कार करने की लेकिन मीडिया की भीड़ में ये मेरे लिए संभव नहीं हुआ।

आज 30 नवंबर को जब आंख खुली तो उनके साकेतवासी हो जाने की खबर ने मुझे झकझोर दिया। 2-3 को टोयोटा हायक्रॉस की ड्राइव पर बेंग्लूरू जाना है पर इस न्यूज ने अंदर से द्रवित कर दिया। ये संसार सबके लिए एक जैसा और इसमें एंट्री और एग्जिट फिक्स है पर समय सिर्फ वो विधाता जानता है।

मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो आपकी आत्मा को शांति दे और आप फिर से इस दुनिया में कोई और बड़ा कार्य करने के लिए पुन: अवतार लें। आपने Hycross के लॉन्चिंग पर कहा था,” भारतीय ऑटो उद्योग को विश्व स्तर पर अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने और अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचाने के साथ ही बड़े पैमाने पर रोजगार प्रदान करने के लिए 10 साल में ऑटोमोबाइल पर टैक्स को आधा करने के रोडमैप पर विचार करना होगा।”

आज टोयोटा भारत में जिस मुकाम पर है उसमें काफी बड़ा योगदान विक्रम जी का है। पावर ऑन व्हील टीम विक्रम जी के शोकसंतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्‍यक्त करती है। हम से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को मजबूती प्रदान करे और उनकी आत्मा को शांति दे।

श्रद्वांजलि,
ओम शांति

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here