कॉम्पैक्ट एसयूवी KIA SONET
कॉम्पैक्ट एसयूवी KIA SONET

 

KIA इंडिया की एक प्रीमियम कार निर्माता कंपनी है, KIA MOTORS ने अपनी दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार को नए अवतार में भारतीय बाजार में पेश किया है, इसी के साथ 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड देने वाली पहली कंपनी थी KIA जिसने अपनी कैरंस में 6 एयरबैग्स दिए थे वो भी स्टैंडर्ड ,KIA अपनी सेफ्टी को और ज्यादा ध्यान में रख रही है, ये पहली ऐसी कम्पनी है जो अपने प्रोडक्ट्स को 6 और 8 एयरबैग्स के साथ भारतीय बाजार में उतरेगी ।

किया मोटर्स ने अपनी सोनेट को नए अंदाज में दोबारा से लॉन्च किया है जिसमे नए बोल्ड डिजाइन के साथ ADAS फीचर्स और 6-एयरबैग्स स्टैंडर्ड है, नए मस्कुलर और स्पोर्टियर लुक के साथ ही सोनेट में 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे, जिसमे आपको बेस्ट इन सेगमेंट में 10 ADAS ke फीचर्स और 15 हाई-सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे । Kia sonet एक ऐसी कॉम्पैक्ट SUV है जिसमे कंपनी आपको 70+ कनेक्टेड फीचर्स ऑफर करेगी । मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प आपको सारे वेरियंट्स में देखने को मिलेगा।

फेसलिफ्ट में बदलाव

KIA SONET
KIA SONET

इंटीरियर में–KIA S0NET फेसलिफ्ट में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेग,बेस्ट इन सेगमेंट फीचर्स, पीछे के दरवाजों में सनशेड्स, चारो दरवाजों में पावर विंडो और एक टच अप/डाउन के साथ और इस गाड़ी में आपको एयर-प्यूरीफायर भी देखने को मिलेगा , ड्राइव मोड, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, 60:40 स्प्लिट सीट, एलईडी एम्बिएंट साउंड लाइटिंग, 5-इंटीरियर कलर ऑप्शन, बोस के प्रीमियम 7 स्पीकर्स, 360 डिग्री कैमरा विथ ब्लाइंड व्यू मॉनिटर।

एक्सटेरियर में

–एलईडी हेडलैम्प्स, एलईडी कनेक्टेड टेल लैंप, स्पोर्टी एयरोडायनामिक स्किड प्लेट, 16-इंच के डायमंड कट अलॉय, बॉडी कलर रूफ स्पोइलर, न्यू बम्पर डिज़ाइन और टोटल 11 कलर ऑप्शन जिसमे से 8-मोनोटोन, 2-ड्यूल टोन और 1-मैट फिनिश कलर।

इसे भी पढ़ें- MAHINDRA XUV 400 का फेसलिफ्ट ले आई ‌महिंद्रा

सेफ्टी फीचर्स

आज कल के युवाओं को ध्यान में रखते हुए इस गाड़ी का अंदाज काफी स्पोर्टिएर और आक्रामक लग रहा है । इस गाड़ी में आपको Front Collision Avoidance Assist (FCA), Leading Vehicle Departure Alert (LVDA) और Lane following Assist के साथ और 10 ADAS के फीचर्स भी मिलेंगे, साथ ही 15 हाई-सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जैसे की Speed Sensing Door Lock (SSDL) , Emergency Stop Signal (ESS), Seat Belt Remainder (SBR) , Empact Sensing Door Lock (ESDL).

ट्रांसमिशन

5-मैनुअल ट्रांसमिशन जो HTE, HTK aur HTK+ वेरियंट्स और साथ ही 1.2 लीटर स्मार्टस्ट्रीम इंजन के साथ, 6-मैनुअल ट्रांसमिशन डीजल वेरिएंट में , 6-IMT जो पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मिलेंगे , 7-ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन पेट्रोल वेरिएंट में ,6-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन डीजल वेरिएंट में।

इसे भी पढ़ें-Toyota Innova Hycross देगी 21 KMPL का माइलेज, कीमत 20 लाख!

इंजन

KIA SONET में डीजल मैन्युअल वेरिएंट की वापसी हुई है। इस गाडी का में 1.२ लीटर 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन जो 83 bhp की शक्ति देता है और 115 Nm का टार्क जेनरेट करता है और 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है वो 120 bhp की शक्ति देता है और 172 Nm टार्क जेनरेट करता है और इस गाडी का जो 1.5 लीटर का डीजल इंजन है जो 116 bhp की शक्ति देता है और 240 Nm का टार्क जेनरेट करता है।

किस से है मुकाबला

KIA SONET कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कार है और इसका सीधा मुकाबला TATA NEXON, HYUNDAI VENUE, MARUTI BREEZA, XUV 300 जैसी गाड़ियों से है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here