Volkswagen T-Roc

Volkswagen T-Roc Bookings Started : Volkswagen T-Roc की बुकिंग्स शुरू कर दी गयी है और कंपनी ने इस गाड़ी के दाम का खुलासा भी कर दिया है। क्या ये गाड़ी आपने सेगमेंट के धुरंधरों को टक्कर दे पाएगी ?

Volkswagen T-Roc Bookings Started

 कंपनी ने इस गाड़ी की प्राइस को आक्रामक रखते हुए INR 21.35 Lakh एक्स शोरूम रखा है और इस प्राइस में ये गाड़ी बड़े बड़े धुरंधरों के छक्के छुड़ा सकती है। अब आप Volkswagen T-Roc को बुक करवा सकते है इसकी बुकिंग्स शुरू कर दी गयी हैं।

Volkswagen T-Roc Bookings Started : Engine :-

Volkswagen T-Roc में आपको मिलता है Turbocharged Stratified Injection (TSI) engine जो 2.0L का है और 4MOTION, 7-speed DSG transmission समेत पाडेल शिफ्टर्स के साथ आता है। अब इस गाड़ी में 95% localization करा गया है और T-Roc MQB A0 IN platform पर बानी हुई है।

2021 Volkswagen T-Roc में सिर्फ एक वेरिएंट मिलेगा और उसमे आते हैं ये फीचर्स :-

  • LED डेटाइम रनिंग लाइट्स
  • प्रोजेक्टर लेंस हेडलैंप्स
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • डुअल-टोन अलॉय व्हील्स
  • लेदर अपहोलस्ट्री
  • ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
  • टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वर्चुअल कॉकपिट

Volkswagen T-Roc Bookings Started : T-Roc Looks & Safety Features

Volkswagen T-Roc में स्पोर्टी लुक दिया गया है, जो देखने में इसे काफी स्टाइलिश और एग्रेसिव बनाता है। इसकी लंबाई 4229 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2595 मिलीमीटर है। इसका कैबिन काफी स्पेशियस है। सुरक्षा के लिए इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इनमें 6 एयरबैग्स, ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ESC शामिल हैं।

Volkswagen T-Roc ड्राइव रिव्यु विस्तार से :-

इसे भी पढ़ें :- Nissan Magnite non-turbo Customer Review

इसे भी पढ़ें :- Scorpio 2021

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here