ट्रैक्टर कंपनियों की डीलरशिप
ट्रैक्टर कंपनियों की डीलरशिप

ट्रैक्टर इंडस्ट्री में 10 से 12 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद भी जताई जा रही है, तो आप देश की कई बड़ी कंपनियों के सुनहरे ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं, जो ट्रैक्टर इंडस्ट्री देश के हिस्सों में अपने डीलर और सब डीलर के नेटवर्क को बढ़ाना चाहती हैं।

भारत में लगभग 16 देशी-विदेशी कंपनियां ट्रैक्टर्स और खेती में उपयोग होने वाले इक्विपमेंट्स बनाती हैं। हर राज्य में बड़ी कंपनियों की पहुंच है समय-समय पर जिलों और तहसीलों में अपने डीलर और सब डीलर बनाती रहती हैं। शुरूआत में कंपनियां 30 से 50 लाख रुपए लगाने वाली 4 से 6 ट्रैक्टर्स का इन्वेस्टमेंट लगाने के लिए कहती हैं और अलग-अलग कंपनियों का अलग भी हो सकता है। ट्रैक्टर शोरूम में कार शोरूम के जैसी सुविधाओं को नहीं देखा जाता है बस कंपनी के अनुसार पेंट और थोड़ी बहुत सजावट करनी होती है। इसलिए शुरूआत में इसी रकम से काम चल जाता है लेकिन, हर बिजनेस की तरह इसके लिए भी बैक-अप पूंजी होनी बहुत जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- Brazilian Rider के साथ झारखंड में गैंगरेप, कपल ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

1969 में सोनालिका ने व्हीट थ्रेशर बनाने से शुरूआत की थी, इसके बाद 1996 में कंपनी ने ट्रैक्टर मार्केट में भी कदम रख लिया मौजूदा समय में कंपनी के पास सबसे अधिक मॉडल लाइन-अप मौजूद है, हाल ही में कंपनी ने देश का सबसे बड़ा 120 हॉर्सपॉवर का ट्रैक्टर भी लॉन्च किया है, सोनालिका इस समय नॉर्थ, साउथ, सेंट्रल इंडिया, पूर्वी और पश्चिमी सभी राज्यों में अपना डीलर नेटवर्क बढ़ा रही है।

कंपनी के गुजरात रीजन के टेरेटरी मैनेजर सचिन कुमार ने बताया कि इन सभी राज्यों में कंपनी ने 30 से 50 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट के साथ बिजनेस करने का मौका दिया है। इसके लिए कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालयों या ऑफिशियल वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- मोटरसाइकलें जो देती है 70 kmpl का माइलेज ! कीमत 1 लाख से कम

ट्रैक्टर कंपनियों की डीलरशिप
ट्रैक्टर कंपनियों की डीलरशिप

हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने किसानों को किराए पर ट्रैक्टर उपलब्ध कराने के लिए ट्रिंगो लाइन-अप की शुरूआत की है। इसके तहत हर राज्य में डीलर बनाए जाने हैं। इसके लिए भी 4 से 6 ट्रैक्टर खरीदकर शुरूआत की जा सकती है । इस अवसर के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा की ट्रिंगो वेबसाइट पर जानकारी ली जा सकती है, इसमें आप 10 से 12 लाख से ही शुरूआत कर सकते हैं। इसके तहत कंपनी अपने आउट डेटेड ट्रैक्टर्स को भी बाजार में कम कीमत पर बेचती है ।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here