Creta
Creta

आज मैं आपको बताऊंगा की आपको Hyundai Creta को क्यों खरीदना चाहिए और वो 5 वजह क्या है जिनके कारण आपको यह गाड़ी खरीदनी चाहिए।

5 Reasons To Buy Hyundai Creta

5 Reasons To Buy Hyundai Creta
5 Reasons To Buy Hyundai Creta

1) 5 Reasons To Buy Hyundai Creta : Engine

Hyundai Creta में आपको 3 engine के option मिलते हैं और यह गाड़ी इस बार और नही पावरफुल बनाके उतारी गई है।इस बार इस गाड़ी आपको 3नए BS6-compliant engines मिलेंगे, 2 petrol और 1 diesel, 1.5-litre MPi petrol engine जो आपको 113hp की power और 144 Nm का torque, 1.4-litre Kappa T-GDi Turbo-petrol, जो आपको 138hp और 242Nm का torque देता है। वही पे Diesel में आपको 1.5-litre U2 CRDi मिलता है जो आपको 113bhp और 250nm देता है।

2) 5 Reasons To Buy Hyundai Creta : DCT transmission

जहां पर पुरानी वली गाड़ी two transmission options – 6-speed Manual और Automatic transmission के साथ आती थी वही पर यह गाड़ी अब 6-speed MT, नए CVT transmission जिसे Hyundai Intelligent Variable Transmission (IVT) बुलाती है और Turbo-Petrol engine 7-speed DCT transmission के साथ आता है वो भी paddle shifters के साथ।

3) Sunroof

5 Reasons To Buy Hyundai Creta
5 Reasons To Buy Hyundai Creta

गाड़ी में आपको इस बार एक electric Sunroof मिलेगी जहां पर अब ज्यादातर गाड़ियां में आने लगा है मगर Creta में यह पिछले generation में भी दिया गया था,मगर इस बार और अच्छा करके दिया गया है।इस बार की गाड़ी में आपको Panoramic Sunroof दिया गया है जो की कबलिए तारीफ है।

4) Features
Hyundai Creta Features

Hyundai Creta में आपको front ventilated seats, Electric Parking Brake with Auto Hold, Auto Healthy Air Purifier, Soothing Blue Ambient Lighting, Ultimate connectivity features, Bose Premium 8 speaker system आदि जैसे फीचर्स मिल जाते है जो पिछली गाड़ी में नही थे।

5) Digital system
Hyundai Creta
Hyundai Creta Features

इस बार गाड़ी में आपको 7.0-inch fully digital Instrument Cluster जिसमे आपको navigation, destination information, drive modes, rear parking warning display आदि सब कुछ देखने को मिलेगा।आप को इससे आपकी गाड़ी के बारे में भी मालूम चल जायेगा। और इस बार गाड़ी में अपको ambient lighting भी मिल जाति है जो इसके साथ कनीक्टेड रहती है।

इसे भी पढ़ें :- Nissan Magnite Crosses 50000 Bookings | हुई ताबड़तोड़ बुकिंग !इसे भी पढ़ें :- 3 कारण Harrier की जगह Safari खरीदने के

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

धन्यवाद। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here