Maruti Suzuki Swift 09 मई को होगी लांच ! लोगों का लम्बा इन्तजार हुआ खत्म
Maruti Suzuki Swift 09 मई को होगी लांच ! लोगों का लम्बा इन्तजार हुआ खत्म

Maruti Suzuki Swift के न्यू जेनरेशन मॉडल लॉन्च का लोगों को लंबे समय से इंतजार है और अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। नई Swift के आगामी 9 मई को लॉन्च किए जाने की खबरें आ रही हैं। नई Swift में बहुत कुछ ऐसा दिखने वाला है, जिसकी लोगों को उम्मीद भी नहीं थी।

Maruti Suzuki Swift अगले महीने अपनी एक बेहद पॉपुलर हैचबैक कार के अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने वाली है, जिसे बीते मार्च में 15,728 ग्राहकों ने खरीदा। Maruti की टॉप सेलिंग हैचबैक में से एक Swift के न्यू जेनरेशन मॉडल में नया इंजन तो दिखेगा ही, साथ ही इसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 6-एयरबैग्स समेत और भी कई खूबियां दिखेंगी।

maruti suzuki swift
maruti suzuki swift

Maruti Suzuki Swift भारतीय बाजार में ऐसे ग्राहकों के लिए बेहतर ऑप्शन है, जिन्हें अच्छे लुक, कंफर्टेबल सीट, अच्छा इंटीरियर और बेहतरीन माइलेज चाहिए। 6 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये तक की रेंज में अच्छी हैचबैक चाहने वाले Swift को खरीदना पसंद करते हैं और यह पेट्रोल के साथ ही CNG ऑप्शन में भी उपलब्ध हैं।

इसे भी पढ़ें – Nissan Magnite फेसलिफ्ट में देखने को मिलेंगे ये 5 बड़े बदलाव ! साल के अंत तक हो सकती है लॉन्च

इंजन

अब लोग ये जानना चाह रहे हैं कि आखिरकार नई Swift में क्या कुछ नया मिलेगा तो उन्हें बता दें कि एक तो पहले कंपनी इसमें Suzuki की ऑल न्यू 1.2 लीटर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन देने वाली है, जिसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी भी दिख सकती है। Swift का यह नया इंजन 82 bhp की पावर और 108 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा।

माइलेज

मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ रही नई जेनरेशन स्विफ्ट के रेगुलर पेट्रोस वेरिएंट्स की माइलेज 23.4kmpl तक और माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट्स की माइलेज 24.5kmpl तक हो सकती है। बाकी नई Swift CNG विकल्पों के साथ भी आएगी, जिसकी माइलेज सेगमेंट में सबसे ज्यादा हो सकती है।

फीचर्स

maruti suzuki swift
maruti suzuki swift

न्यू जेनरेशन Maruti Suzuki Swift के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी कुछ खास देखने को मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें LED लाइटिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, 16-इंच की अलॉय व्हील, वायरलेस एंड्रॉइ़ड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रकेफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और ब्रेक असिस्ट के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, 6-एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटर समेत और भी काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी Swift की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6-लाख रुपये से ज्यादा होगी।

इसे भी पढ़ें – फैमिली कार खरीदने वालों को पसंद आ रही है Maruti Suzuki की ये SUV-MPV ! हर महीने रहती है टॉप 10 की लिस्ट में

मुकाबला

Maruti Suzuki Swift एक हॉट हैचबैक सेगमेंट की कार है और इसका मुकाबला सेगमेंट में आने वाली Hyundai i20, Tata Altroz, Hyundai Grand i10 Nios, Tata tiago, Maruti Baleno, Maruti Wagonr जैसी गाड़ियों से होगा।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here