Renault Kiger RXE
Renault Kiger

5 वजहें Renault Kiger खरीदने के लिए, आज हम लोग आपको बतायेंगे 5 वजहें Renault Kiger खरीदने के लिए। क्या हैं वो कारन जिस वजह से आपको Kiger ही खरीदनी चाहिए इस Sub Compact SUV के सेगमेंट में।

5 वजहें Renault Kiger खरीदने के लिए :-

Renault Kiger

1) Hatchback SUV Look & Size :-

Kiger कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की गाड़ी है लेकिन फिर भी बहुत ज़्यादा बड़ी नहीं है, जिसकी वजह से आप इसे छोटी गलियों से और आसानी से निकाला जा सकता है।  इसका छोटा कॉम्पैक्ट साइज जो एक SUV लुक के साथ आता है वो इस गाड़ी को देखने में शानदार तो बनाता ही है और साथ में गाड़ी कॉम्पैक्ट होने की वजह से आसानी से छोटे रास्तों से निकाली  जा सकती है , जो इस गाड़ी को प्रैक्टिकल भी बनाता है।

2) 205mm Ground Clearance :-

भारत की सड़कें काफी उबड़ खाबड़ हैं और लोगो को ये डर सताता है की उनकी गाड़ी कही नीचे छू न जाये। अगर आप Kiger खरीदते हैं तो ये डर कभी आपको सपनों में भी नहीं आएगा। Kiger बेहतरीन के ग्राउंड क्लीयरेंस की वजह से इस गाड़ी को आप कई जगहों पर लेकर जा सकते हैं जहाँ बाकि गाड़ियां नहीं जा पाती।

Renault Kiger

3) Non-Turbo engine with AMT :-

कई लोगों को ये ख्वाहिश थी की उन्हें Kiger Non-Turbo में AT ट्रांसमिशन मिल सके। और अब लोगों की ये खाव्हिश अब पूरी हो जायेगी Kiger Non-Turbo AT ट्रांसमिशन से , क्योंकि Kiger में आपको AT ट्रांसमिशन भी मिलता है Non-Turbo में।

4) Driving Modes :-

Kiger में आपको 3 प्रकार के ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं जो हैं eco,city और sports. ये  ड्राइविंग मोड्स आप अपने मूड के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर गाड़ी भगाने का मन करे तब Sports mode में गाड़ी को चला सकते हैं , यदि तेल के दामों परेशान करने लगे तो Eco Mode में कर लें गाड़ी को और अगर शहर में गाड़ी चलानी हो तो अपनी Kiger को आप City Mode में डाल सकते हैं।

Renault Kiger

5) Mileage :-

आखरी सबसे ज़रूरी वजह Kiger लिए प्रोत्साहित करेगी वो है माइलेज। Kiger में आपको 20Km/L तक का माइलेज मिल सकता है तो अगर आपको किफायती गाड़ी चाहिए जो आपके जेब पर भारी ना पड़े तो Kiger की तरफ जाने की आप सोच सकते हैं।

5 वजहें Renault Kiger खरीदने के लिए

तो ये थीं वो 5 वजहें Kiger खरीदनी की , अगर आपको ये खबर पसंद आइये तो एक Like ज़रूर दें।

 

इसे भी पढ़ें :- Modified Tata Altroz

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।  

धन्यवाद।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here