MARUTI SUZUKI
MARUTI SUZUKI

MARUTI SUZUKI जापान की कार निर्माता कंपनी है | भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार MARUTI SUZUKI SWIFT अब नए अवतार मे नज़र आने वाली है | नई SWIFT की लॉन्चिंग 15 मार्च को की जाएगी | न्यू जनरेशन SWIFT में ग्राहकों को बेहतर माइलेज के साथ ज्यादा सेफ्टी भी मिलने वाली है, तो नई जनरेशन की स्विफ्ट में क्या कुछ नया मिलने वाला है आइये जानते है

अगर आप कम रूपये में एक अच्छी हैच बैक कार की तलाश कर रहे है तो कुछ दिन और इंतिजार करिये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार MARUTI SUZUKI SWIFT आपके लिए ही लांच होने जा रही हैं, न्यू जनरेशन SWIFT के इंटीरियर और एक्सटेरियर में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे और नई अपडेटेड SWIFT का वजन 90 किलोग्राम बढ़ाया गया है, जिससे की इस गाडी की सेफ्टी को भी बढ़ाया गया है | अपकमिंग SWIFT का निर्माण गुजरात में SUZUKI के हंसलपुर प्लांट में किया गया है, SWIFT की डिमांड के अनुसार कंपनी अपना प्रोडक्शन का लक्ष्य 20 हज़ार यूनिट प्रति महीने का रखेगी

बदलाओ

MARUTI SUZUKI
MARUTI SUZUKI

न्यू जनरेशन SWIFT की टेस्टिंग के दौरान इस गाडी में न्य ग्रिल, नए डिज़ाइन वाले हेडलैम्प्स डीआरएल्स, स्लीक बम्पर, और नए डिज़ाइन के फॉग लैम्प के साथ एक नया फ्रंट फेसिया देखने को मिलेगा | स्पाई-शॉट्स के हिसाब से लोगो ने देखा है की, इस गाडी में कंपनी का लोगो बोनेट के ऊपर दिया गया है लेकिन अभी ये निश्चित नहीं है | न्यू जनरेशन SWIFT में स्पोर्टी एलाय व्हील के साथ स्पोर्टी और स्लीक टेल लैम्प्स देखने को मिलेंगे और इस गाडी के इंटीरियर केबिन में AC वेंट्स, क्लाइमेट कण्ट्रोल और सेंटर कंसोल में बदलाव किये गए है

इसे भी पढ़ें- TOYOTA ने लगाई INNOVA, FORTUNER और HILUX की बिक्री पर रोक, क्या रही वजह !

फीचर्स

MARUTI SUZUKI
MARUTI SUZUKI

न्यू जनरेशन SWIFT में 9 इंच का बड़ा फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले, डैशकैम, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, क्रूज कण्ट्रोल, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, कोलिशन असिस्ट, लेन-कीप असिस्ट, ऑटोनोमस ब्रैकिंग असिस्ट, आटोमेटिक हाई बीम असिस्ट जैसे ADAS फीचर्स के साथ और भी कई फीचर्स दिए गए है |

डाइमेंशन्स

MARUTI SUZUKI
MARUTI SUZUKI

न्यू जनरेशन SWIFT की डायमेंशन मौजूदा SWIFT से अलग है – इस गाडी की लम्बाई 3860 mm, चौड़ाई 1695 mm और ऊंचाई 1500 mm है, नई SWIFT मौजूदा SWIFT से 15 mm लम्बी है, 30 mm ऊँची है और 40 mm चौड़ी है हालाँकि व्हीलबेस दोनों गाड़ियों का एक सामान ही है |

वेरिएंट और कलर ऑप्शन

न्यू जनरेशन SWIFT में तीन वेरिएंट मिलेंगे – बेस मॉडल-XG, मिड-MX और टॉप-MZ | इसी के साथ इस गाडी में कुल 13 रंगों के विकल्प मिलने वाले है जिसमे से 9 मोनो-टोन और 4 ड्यूल-टोन रंग शामिल है |

इंजन

MARUTI SUZUKI
MARUTI SUZUKI

न्यू जनरेशन SWIFT में Z-सीरीज का 1.2 लीटर 3-सिलिंडर इंजन मिलने वाला है जो की हाईयर फ्यूल एफ्सिएंट है | इस इंजन को माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ पेश किया जायेगा, जो 83 bhp की शक्ति देगा और 108 Nm का टार्क जेनरेट करेगा और अभी मौजूदा SWIFT में K-सीरीज का ड्यूल जेट, ड्यूल VVT पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 89.73 bhp की शक्ति देता है और 113 Nm का टार्क जेनरेट करता है |

इसे भी पढ़ें- TATA CURVV आई नजर भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में, जल्द ही दिखेगी सड़कों पर !

कीमत क्या होगी

भारतीय बाजार में मौजूदा बिक रही SWIFT की शुरूआती कीमत 5.99 लाख रूपये एक्स शोरूम है, कंपनी ने अभी तक न्यू जनरेशन SWIFT की कीमत को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन कंपनी इस गाडी को औसतन 6.50 लाख रूपये एक्स शोरूम की कीमत पर अपने ग्राहकों के बीच उतार सकती है |

मुकाबला

MARUTI SUZUKI SWIFT हैच-बैक सेजंट की कार है और इस गाडी का मुकाबला HYUNDAI i20, ALTORZ, CITROEN C3, TIAGO NRG और GLANZA जैसी गाड़ियों से होगा |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here