Tata Safari and harrier booking starts

Written By: Ram Mohan Mishra

ADAS फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में Tata motors जल्द ही अपनी Harrier और सफारी को मार्च में लॉन्च करने जा रही है। इन दोनों ही एसयूवी की बु‌किंग लेनी कंपनी ने शुरू कर दी है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं इन दोनों ही कारों में कंपनी क्या-क्या खास फीचर्स देने जा रही है।

ये फीचर्स देंगे Mahindra XUV700 को टेंशन

तो इन दोनों ही गाड़ियों में जो फीचर्स कॉमन होंगे उनमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360 डिग्री कैमरा शामिल है। इन एडवांस फीचर्स का काफी लंबे समय से भारतीय ग्राहक इंतजार कर रहे थे। Harrier और Safari दोनों ही Tata Motors की फ्लैगशिप एसयूवी हैं। जब से Mahindra XUV 700 बाजार में आई है तबसे हर कोई टकटकी लगाए टाटा मोटर्स के तरफ देख रहा था कि अब वो अपनी एसयूवी के साथ क्या करेगी।

Tata Safari and harrier booking starts
Tata Safari and harrier booking starts

लेकिन अब जिन फीचर्स को टाटा ऑफर करने जा रही है उससे महिंद्रा की एक्सयूवी 700 को कड़ी चुनौती मिल सकती है। अब टाटा मोटर्स अपनी इन कारों में ADAS फीचर्स के तहत फारवर्ड कोलीजन वार्निंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, हाई बीम असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्‍शन, लेन चेंज एलर्ट के अलावा सनरूफ के दाएं बाएं एंबीएंट लाइटिंग ऑफर कर रही है। वायरलेस चार्जिंग, एंड्रॉयड ऑटो एपल कार प्ले के साथ छह भाषाओं के साथ वाइस कमांड जैसे फीचर्स इसमें मिलेंगे।

इंजन में कोई बदलाव नहीं

अगर आत इंजन की करें तो इसमें कोई भी बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इन अपडेटेड एसयूवीज में भी 2 लीटर का वही टर्बो डीजल इंजन मिलेगा जो कि 170 एचपी की शक्ति और 350 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा। ये इंजन 6 स्पीड ऑटोमेटिक व मैनुअल के साथ आता है। लेकिन अब ये इंजन भारत स्टेज 2 कंप्लाएंट को पूरा करते हैं इसलिए अब इनमें अपडेटेड ड्राइव मोड ईएसपी टिरेन रिस्पांस सिस्टम के साथ आता है।

इसे भी पढ़ें-Toyota Innova Hycross देगी 21 KMPL का माइलेज, कीमत 20 लाख!

क्या होगी कीमत

सूत्रों से मिल रही जानकारी पर भरोस करें तो इन गाड़ियों की कीमत में वेरिएंट वाइज 50 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें 2023 ऑटो एक्सपो में टाटा ने अपनी इन दोनों गाड़ियों के रेड डार्क एडिशन को प्रदर्शित किया था।

किससे होगा मुकाबला

मुकाबले की बात करें तो इसकी सीधी टक्कर Hyundai Alcazar, Mahindra XUV700 और MG Hector से होगी।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here