MERCEDES BENZ GLA
MERCEDES BENZ GLA

MERCEDES ने आज दिल्ली में अपनी GLA 2024 को लांच कर दिया है | MERCEDES जर्मन की कार निर्माता कंपनी है, जो की भारत में अपना लाइन-अप बना रही है, GLA में इंटीरियर और एक्सटेरियर में कुछ ख़ास बदलाव करके आज 31 जनवरी को 50 लाख रूपये एक्स शोरूम की कीमत पर लांच कर दिया है, तो क्या हैं वो ख़ास बदलाव और क्या कुछ मिलने वाला है चलिए जानते है |

MERCEDES कंपनी को भारतीय बाजार में आये हुए 10 साल पुरे हो जायेंगे, लक्ज़री और प्रीमियम कार निर्माता कंपनी ने MERCEDES GLA को कुछ अपडेट के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है, कंपनी के मुताबिक इस कार के इंटीरियर और एक्सटेरियर दोनों में ही बदलाव हुए है- कार के एक्सटेरियर के ग्रिल में बदलाव किया गया है, अब वर्टीकल लाइन के साथ नया ग्रिल दिया गया है, इसके अलावा डायमंड ग्रिल और डायमंड कट एलाय व्हील्स और हेडलाइट्स और डीआरएल्स में भी बदलाव किये गए है. इस गाडी को पहले की तुलना में थोड़ा चौड़ा दिया गया है जिससे की इसका रियर देखने में अब आपको और भी ज्यादा आक्रामक, बोल्ड और स्पोर्टियर लगेगा |

इसे भी पढ़ें- VOLVO C40 रिचार्ज EV में बीच सड़क पर लगी आग, क्यों हुआ ऐसा क्या रही वजह ! पढ़े खबर

सेफ्टी

MERCEDES GLA में 360 डिग्री कैमरा के साथ एक्टिव पार्किंग असिस्ट मिलेगा, जिससे की पार्किंग स्पेस ढूंढने में आसानी हो जाएगी और ये फीचर आप 35 किलोमीटर प्रति घंटे से काम की रफ़्तार में ही यूज़ कर पाएंगे, इस गाडी में 7-एयरबैग्स दिए गए है, पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, क्रूज कण्ट्रोल, रन फ्लैट टायर्स और एक्टिव ब्रेक असिस्ट, अडाप्टिव हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए है |

फीचर्स

MERCEDES
MERCEDES

MERCEDES GLA में आपको ड्यूल स्क्रीन कॉकपिट 10.25 इनचेस का इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले के साथ दिया गया है, इस गाडी में MERCEDES-ME कनेक्ट, मिनी गेम्स, आटोमेटिक 2 जोन AC, एम्बिएंट लाइटिंग, KEY-LESS GO, फ्लैट बॉटम स्टेयरिंग, कार्बन स्ट्रक्चर ट्रिम्स, माइक्रोकट ब्लैक स्पोर्ट सीट्स, 3d मैप्स विथ लेयर ज़ोन्स के साथ और भी बहुत सारे फीचर्स इसमें दिए गए है |

MERCEDES GLA वेरिएंट एंड प्राइस

MERCEDES GLA को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है
GLA 200 जिसकी की कीमत 50.50 लाख रूपये एक्स शोरूम है |
GLA 200d 4MATIC जिसकी कीमत 54.75 लाख रूपये एक्स शोरूम है |
GLA 200d 4MATIC AMG LINE जिसकी कीमत 56.90 लाख रूपये एक्स शोरूम है |

GLA 200d 4MATIC में आपको ऑफ- रोड इंजीनियरिंग पैकेज मिलता है वो भी स्टैण्डर्ड | इस गाड़ी में आपको AMG लाइन देखने को मिलेंगी और GLA 200 और GLA 200d 4MATIC में आपको प्रोग्रेसिव लाइन ही मिलने वाली है |

इसे भी पढ़ें- TATA PUNCH EV VS CITROEN eC3 में कौन है बेहतर ! कम्पेरिजन

इंजन और पॉवरट्रेन

MERCEDES
MERCEDES

MERCEDES GLA में दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे GLA 200 में आपको 1332 cc का पावरफुल, 4 सिलिंडर इंजन मिलने वाला है जो की 161 bhp की शक्ति देगा और 270 Nm का टार्क जेनरेट करेगा , इस गाडी में आपको 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलने वाला है और इस गाडी को 0 टू 100 की रफ़्तार पकड़ने में महज़ 8.9 सेकंड का ही वक़्त लगता |

GLA 200d 4MATIC में आपको 1950 cc का पावरफुल, 4 सिलिंडर इंजन मिलने वाला है जो की 188 bhp की शक्ति देगा और 400 Nm का टार्क जेनरेट करेगा , इस गाडी में आपको 8-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलने वाला है और इस गाडी को 0 टू 100 की रफ़्तार पकड़ने में महज़ 7.5 सेकंड का वक़्त लगता है |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here