BULLET 350
BULLET 350

ROYAL ENFIELD ने आज BULLET 350 को 2 नए कलर विकल्प के साथ अपडेट किया है, ये दोनों कलर मिलिट्री कलर है- एक मिलेट्री सिल्वर ब्लैक और एक मिलेट्री सिल्वर रेड दोनों रंगो की कीमत 1. 79 लाख रूपये एक्स शोरूम राखी है | इन दोनों नए रंगो के अलावा आप BULLET 350 को मिलिट्री ब्लैक, मिलिट्री रेड, स्टैण्डर्ड ब्लैक, स्टैण्डर्ड मैरून और ड्यूल टोन ब्लैक-गोल्ड में भी खरीद सकते है |

दो नई पेंट योजनाए मिलिट्री और स्टैण्डर्ड मॉडल्स की बीच में रखी जाएगी और नए के साथ फ्यूल टैंक पर आपको हाथ से पेंट की गयी पट्टियां दिखाई देंगी | रंगो के विस्तार के साथ 2024 बुलेट 350 अब 4 नए एडिशन में मिलेगी- मिलेट्री ब्लैक, मिलेट्री सिल्वर, बुलेट ब्लैक-गोल्ड और बुलेट स्टैंडर्ड ये सभी एडिशन प्रीमियम फिनिश के साथ हाथ से डिज़ाइन किये गए मॉडल है |

इसे भी पढ़े-HERO MOTOCORP ने किया HERO MAVRICK 440 का पर्दाफाश !

bullet-350
bullet-350

BULLET 350 नए मिलिट्री सिल्वर ब्लैक और मिलेट्री सिल्वर रेड वेरिएंट सिंगल चैनल ABS सिस्टम और रियर में ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम के साथ मिलेगी | अगर बुलेट 350 के टॉप एन्ड वेरिएंट की बात करे तो इसका ब्लैक गोल्ड कलर है इसमें आपको ग्लास ब्लैक फ्यूल टैंक मिलता है, कॉपर और गोल्ड के 3D बैज़ दिए गए है और इसमें कॉपर और गोल्डन थीम पेंटेड इंजन देखने को मिलता है |

फीचर्स

BULLET 350 में आपको चेसी स्टेबिलिटी के बड़े फ्रंट फोर्क और रियर में आपको ट्विन शॉक अब्सॉरबेर सस्पेंशन दिए गए है, इसमें सिग्नेचर टाइगर आईज पायलट लाइट वाला हेडलैंप सेट उप दिया गया है, जो बुलेट के लुक को मोर्डर्न बनाता है | इस गाडी में आपको डिजिटल एनालॉग इंस्टूमेंट क्लस्टर और उसके साइड में यूएसबी सेटअप चार्जिंग पोर्ट दिया गया है जो आपको सभी वेरिएंट में देखने को मिलेगा |

इसे भी पढ़े-HERO MOTOCORP में लांच की 125cc सेगमेंट की धांसू बाइक HERO EXTREME R

इंजन

BULLET 350 के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 349 cc का सिंगल सिलिंडर DOHC फ्यूल इंजेक्टेड एयर और आयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो की 20 bhp की शक्ति देता है और 27 Nm का टार्क जेनरेट करता है | बुलेट 350 में आपको 5- स्पीड ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है |

BULLET 350 का मुकाबला

bullet-350
bullet-350

BULLET 350 का मुकाबला JAWA 350, HONDA CB 350,TVS RONIN, YEZDI ROADSTER और CLASSIC 350 जैसी गाड़ियों से है |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here