MARUTI SUZUKI FRONX
MARUTI SUZUKI FRONX

MARUTI SUZUKI भारत की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है | कंपनी के पास सबसे बड़ा फोर-व्हीलर व्हीकल पोर्टफोलियो भी है जो दो अलग-अलग डीलरशिप में बंटा हुआ है | FRONX MARUTI SUZUKI के सबसे नई प्रोडक्ट्स में से एक है | FRONX में महज 10 महीने में सबसे तेज 1 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार करने की उपलब्धि हासिल की है |

MARUTI SUZUKI FRONX को कंपनी का सबसे अच्छा प्रोडक्ट माना गया है | इसका जो कूप डिज़ाइन है ये लोगों को लुभा रहा है | FRONX का आक्रामाक डिज़ाइन इसकी सबसे ख़ास वजह है बिकने की | शेप-ऑफ-न्यू डिज़ाइन भाषा ने FRONX पर अद्भुत काम किया, बढ़ती लोकप्रियता के साथ ये गाड़ी आगे बिक्री में और बड़ा नंबर करेगी | नेक्सा आउटलेट से बेचे जाने वाली FRONX ने महज़ 10 महीने में ही 1 लाख जितना बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है |

इसे भी पढ़े-भारत में पहली LOTUS ELETRE की मालकिन बनी हैदराबाद की हर्षिका राव !

MARUTI SUZUKI FRONX भारत ने ही सिर्फ लोकप्रिय प्रोडक्ट नहीं है बल्कि विदेशो में भी इसकी 9 हज़ार यूनिट्स SUZUKI ग्लोबल द्वारा बेंची गई है | कंपनी ने FRONX की बिक्री का दायरा बढ़ाया है और इसमें दिया गया 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन तो जाना ही अपनी लम्बी उम्र के लिए जाता है | इसमें दिया गया 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन की लोकप्रियता भी बढ़ रही है, जो लोग ड्राइविंग के शौखीन है उनके लिए ही ये बूस्टरजेट इंजन का विकल्प दिया गया है |

सीनियर एग्जीक्यूटिव अधिकारी श्री शशांक श्रीवास्तव जी ने कहा- कॉम्पैक्ट एसयूवी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए ही FRONX को हमने अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा था, जिससे लोगो को एक फन-टू-ड्राइव का अनुभव मिलेगा | मोर्डर्न डिज़ाइन, फीचर्स और एकदम प्रीमियम अंदाज़ के साथ कई पॉवरट्रेन विकल्पों का एक पूरा पैकेज देने का प्रयास किया है और कंपनी ये करने में भी सफल हुई, लोगो को ये गाडी खूब पसंद आ रही है |

इसे भी पढ़े-Maruti Suzuki ने अल्टो से लेकर इनविक्टो तक बढ़ाए दाम, जाने कितने !

वेरिएंट और कीमत

MARUTI SUZUKI FRONX को अप्रैल 2023 में भारतीय बाजार में लांच किया गया था और उस समय इसकी शुरूआती कीमत 7.46 लाख रूपये एक्स-शोरूम रखी गयी थी | FRONX आपको सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, ज़ेटा और अल्फा ट्रिम के कुल 14 वेरिएंट में मिलती है | इसकी शुरूआती कीमत 7.46 लाख रूपये एक्स-शोरूम से लेकर टॉप-एन्ड वेरिएंट जिसकी कीमत 13.13 लाख रूपये एक्स शोरूम तक जाती है | ये गाडी पेट्रोल के साथ ही CNG विकल्प में भी मिलती है और इसका माइलेज बेस्ट इन क्लास है, CNG में इसका माइलेज 28.51 किलोमीटर पर किलोग्राम है |

फीचर्स

MARUTI SUZUKI FRONX
MARUTI SUZUKI FRONX

MARUTI SUZUKI FRONX में आपको 9 इंच का एचडी इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, हेड्स अप डिस्प्ले, 360 कैमरा, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेड ओआरवीएम, चारो पावर-विंडो, ऑटो-क्लाइमेट कंट्रोल, 4 स्पीकर्स, गियर-शिफ्ट इंडिकेटर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम,सीट बेल्ट अलर्ट के साथ काफी सारे फीचर्स मिलते है |

इसे भी पढ़े-BULLET 350 में आये 2 नए कलर, कीमत 1. 79 लाख रूपये !

इंजन

MARUTI SUZUKI FRONX
MARUTI SUZUKI FRONX

MARUTI SUZUKI FRONX में आपको 2 इंजन ऑप्शन मिलते है–1.2 लीटर (1197cc) k- सीरीज पेट्रोल इंजन जो 89 Ps की शक्ति देता है और 113 Nm का टार्क जेनरेट करता है और एक 1.0 लीटर का टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है जो 100 Ps की शक्ति और 147 Nm का टार्क जेनरेट करता है |

MARUTI SUZUKI FRONX का मुकाबला

इस की कंपनी की BREEZA और BALENO से ही होता है |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here