Hyundai Exter 1500 KM Drive Review & Mileage Test
Hyundai Exter 1500 KM Drive Review & Mileage Test

Hyundai Exter को 10 जुलाई 2023 को भारतीय बाजार में लांच किया गया था | इसकी कीमत 6 लाख 13 हजार रुपये से लेकर 10 लाख 28 हजार रुपये तक जाती है। इस गाड़ी में कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स ऑफर किए गए हैं |

हम इस गाड़ी को ग़ाज़िआबाद से चित्रकूट तक ड्राइव करके ले गया और उधर से ही खजुराहो होते हुए वापस आये। कैसी रही इसकी ड्राइव? कितने काम के हैं इसके फीचर्स? कितने लोगों के लिए ये है कंफर्टबेल? और कितना देती है ये माइलेज? ये सब कुछ आपको हम बताने जा रहे हैं इस रिव्यू में। पूरा आलेख अंत तक जरूर पढ़ें अगर आप Tata Punch, Maruti Suzuki Fronx, Nissan Magnite, और Renault Kiger जैसी गाड़ियों के साथ इसे लेकर कंपेयर कर रहे हैं।

Hyundai Exter दिखने में

इसके डिजाइन के बारे में बात करें तो इसके फ्रंट में कंपनी का सिग्नेचर हेडलैंप सेट-अप मिलता है। कई सारे वेरिएंट और रंगों में उपलब्‍ध इस गाड़ी को कंपनी ने शानदार डिजाइन के साथ पेश किया है। हेडलैंप का प्रदर्शन उम्दा रहता है जिसे हमने अपनी ड्राइविंग में अच्छे से एक्सपीरिएंस किया। रोड प्रजेंस बहुत शानदार है और लोग इस गाड़ी को जरूर एक बार मुड़कर देखते हैं। जिस कीमत पर इसे पेश किया गया है उसमें अपने लुक व शानदार फीचर्स से ये लोगों का ध्यान खींचती है।

Hyundai Exter varient
Hyundai Exter varient

Hyundai Exter वेरिएंट

Hyundai Exter को कुल 17 वेरिएंट के साथ पेश किया गया है- EX (OPT), S (OPT), SX DT, SX DT AMT, SX (OPT) Connect DT AMT, EX, S, SX AMT, SX, S CNG, SX (OPT), S AMT, SX CNG, SX OPT AMT, SX (OPT) Connect, SX (OPT) Connect DT, SX (OPT) Connect AMT.

Hyundai Exter कंफर्ट के मामले में

अगर आप Hyundai Exter से लम्बी दूरी की यात्रा करना चाहते है तो कोई शिकायत नहीं होने वाली है, 4 लोग आराम से बैठकर रियर आर्मरेस्ट खोल कर खाते पीते हुए सफर का आनंद उठा सकते है, इस गाडी में यूटिलिटी स्पेस भर-भर के मिलने वाले है चारो दरवाजो पर पानी की बोतलें रख सकते है आगे ग्लोव बॉक्स कम्पार्टमेंट में अच्छी खासी जगह मिलती है जिसमे बिस्कुट नमकीन के पैकेट रख सकते है, सेंटर कंसोल पर ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए कप होल्डर दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें- Toyota ने बढ़ाई कीमत, 1 अप्रैल से हो जाएँगी सभी गाड़ियां महंगी ! ! जाने कितने बढ़ेंगे दाम

फीचर्स की लंबी सूची

Hyundai Exter features
Hyundai Exter features

Hyundai Exter में 60 से ज्यादा ब्लू- लिंक कनेक्टेड फीचर्स दिए जा रहे हैं| इस गाडी में आपको 8 इंच का डिजिटल TFT डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले के साथ 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-स्पोक फ्लैट बॉटम स्टेयरिंग ऑडियो माउंटेड कण्ट्रोल और मीटर कंसोल के स्वीट्चेस के साथ, ऑटोडीमिंग IRVMs, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ORVMs, AC वेंट्स, मनोरंजन के लिए हरमन कार्डन के प्रीमियम 4-स्पीकर, इलेक्ट्रिक वॉइस इनेबल्ड सनरूफ, क्रूज कण्ट्रोल, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, वॉइस असीस्ट कमांड्स जैसे फीचर्स दिए गए है |

कितना देती है माइलेज

1500 किलोमीटर की ड्राइव जब हमने इस गाड़ी के साथ शुरू की तो सबसे पहले इसका टैंक ब्रिम तक फुल करवा लिया। गाजियाबाद से निकलकर हमने इस गाड़ी से तीन एक्सप्रेसवे कवर किये -दिल्ली आगरा एक्सप्रेसवे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे | हम एक टैंक में चित्रकूट से होते हुए खजुराहो पहुंच गए और जब दूसरा टैंक भरवाया तो हम आराम से वापस गाजियाबाद आ गए। इस गाड़ी के डिस्प्ले पर जो माइलेज दिख रहा था वही आखिर में निकल कर सामने भी आया| अगर आप इस गाड़ी से सबसे ज्यादा माइलेज पाना चाहते है तो इस गाडी की स्पीड 80 किमी/घंटा रखियेगा, इस स्पीड पर ये गाडी 22 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है |

सेफ्टी की नो टेंशन

Hyundai Exter में 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए है और कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में 6 एयर-बैग्स स्टैण्डर्ड तौर पर देना शुरू कर दिया है | इस गाडी में डुएल कैमरा के साथ डैश कैम, एंटी ब्रैकिंग सिस्टम EBD के साथ, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हाई स्पीड अलर्ट सिग्नल, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे तमान फीचर्स दिए गए है |

इंजन व परफॉर्मेंस

Hyundai Exter में दो इंजन विकल्प दिए गए है- 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 83 ps की शक्ति और 114 Nm का टार्क जेनरेट करता है और इसे 5- स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 5- स्पीड स्मार्ट आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है, दूसरा भी 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल + CNG इंजन है जो की 69 ps की शक्ति और 96 Nm का टार्क जेनरेट करता है जिसे 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है |

डायमेंशन

Hyundai Exter dimensions
Hyundai Exter dimensions

Hyundai Exter की लम्बाई 3815 mm, चौड़ाई 1710 mm और ऊंचाई 1631 mm है, इस गाडी में 2450 mm का व्हीलबेस, 391 लीटर का बड़ा सा व्यावहारिक बूट स्पेस, 37 लीटर का फ्यूल टैंक और 185 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है |

कलर ऑप्शन

Hyundai Exter को कुल 09 रंगो के विकल्प में पेश किया गया है- एटलस वाइट, कॉस्मिक ब्लू, फाईरी रेड, रेंजर खाकी अब्य्स्स ब्लैक रूफ के साथ, स्टारी नाईट, रेंजर खाकी, टाइटन ग्रे, एटलस वाइट अब्य्स्स ब्लैक रूफ के साथ, कॉस्मिक ब्लू अब्य्स्स ब्लैक रूफ के साथ |

किससे है मुकाबला

Hyundai Exter एक माइक्रो SUV सेगमेंट की कार है और इसका मुकाबला Tata Punch, Maruti Suzuki Fronx, Nissan Magnite, Renault Kiger जैसी गाड़ियों से होने वाला है |

इसे भी पढ़ें- Kia की EV9 को मिला वर्ल्‍ड कार ऑफ द ईयर और वर्ल्‍ड EV का खिताब ! जाने क्या है इसमें खूबियां

खरीदें या नहीं

Hyundai Exter में कुछ ऐसे भी फीचर्स दिए गए है जो की करोड़ो की गाड़ियों में भी नहीं मिलने वाले है और इस प्राइस रेंज में ये इस गाडी के आस-पास कोई और विकल्प भटकता हुआ नहीं दिखाई देने वाला है | इस गाडी को 1500 किलोमीटर चलने के बाद मुझे ओवरऑल 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया और इस गाडी में सेफ्टी से कोई समझौता नहीं किया है और इस सेगमेंट में Hyundai की इस SUV ने अपनी दादागिरी कायम कर रखी है | Hyundai की Exter लेकर आप निराश नहीं होने वाले है इसमें दिए फीचर्स हमेशा अपने लिए फैसले पर गर्व महसूस करवाते रहेंगे |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here