KAWASAKI
KAWASAKI

KAWASAKI MOTORS ने बाजार में 2024 NINJA 500 को लांच कर दिया है, जो ग्लोबल मार्किट में बिक रही Ninja 400 का रिप्लेसमेंट मॉडल है। निंजा 500 केवल मेटालिक स्पार्क ब्लैक शेड में उपलब्ध होगी | KAWASAKI ने अपनी NINJA 500 के टीज़र जारी करने के कुछ ही दिनों बाद इसे 5.24 लाख रूपये की एक्स शोरूम कीमत पर लांच कर दिया है, यह कीमत NINJA 400 के सामान है, इस बाइक पर कंपनी की तरफ से 40 हज़ार की छूट पेश की जा रही है |

इंजन

KAWASAKI NINJA 500 में 451cc पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन से मिलने वाला है, 399cc निंजा 400 में देखे गए 51.8 mm स्ट्रोक के मुकाबले इंजन को बड़ा 58.6 mm स्ट्रोक मिलता है, जबकि 70 mm बोर वही रहता है। बड़े स्ट्रोक मोटर को 6,000 rpm पर 42.6 Nm का अधिक टॉर्क जेनरेट करने की अनुमति देता है । यह इंजन पहले से ही एलिमिनेटर 500 क्रूजर के साथ-साथ KAWASAKI की NINJA 7 हाइब्रिड मोटरसाइकिल में दिया जाता है |

इसे भी पढ़ें- MARUTI SUZUKI NEXA की इन 3 गाड़ियों पर कितनी है वेटिंग ! पढ़े खबर

फीचर्स

KAWASAKI
KAWASAKI

KAWASAKI NINJA 500 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक मिलता है, जबकि ब्रेकिंग परफॉर्मेंस की बात करे तो फ्रंट में 310 mm डिस्क और डुअल-चैनल एबीएस के साथ 220 mm रियर डिस्क देखने को मिलती है, बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, अन्य विशेषताओं में कावासाकी इंटेलिजेंट प्रॉक्सिमिटी एक्टिवेशन स्टार्ट सिस्टम (KIPASS) और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी शामिल है, निंजा 500 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक मिलता है।

डायमेंशन

KAWASAKI
KAWASAKI

KAWASAKI NINJA 500 के ज्यादातर पार्ट्स निंजा 400 से मिलते है, इस गाडी में 785 mm की सीट हाइट है जो की छोटे हाइट के राइडर्स के लिए ठीक है, इसके आलावा कावासाकी एक लम्बी सीट वाले असिस्ट वेरिएंट को भी उपलब्ध कराएगी जिससे की इस गाडी की सीट हाइट को 815 mm तक बढ़ाया जा सकता है |

KAWASAKI NINJA 500 का वजन 171 किलोग्राम है जो की निंजा 400 जिसका वजन 168 किलोग्राम है और यामाहा R3 जिसका वजन 169 किलोग्राम है, इन दोनों से ज्यादा भारी है | लेकिन फिर भी अपने प्रद्वंदी अप्रीलिया RS 457 जिसका वजन 175 किलोग्राम है और केटीएम RC 390 जिसका वजन 172 किलोग्राम है, इन दोनों से हलकी है |

डिलीवरी

KAWSAKI की इस निंजा 500 की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी डिलीवरी इसी महीने के आखिर तक शुरू कर दी जाएगी | ये देखना बाकी है की कावासाकी की इस निंजा 500 को कितने लोग चुनते है |

इसे भी पढ़ें- भारतीय बाजार में साल 2024 में महिंद्रा 5-डोर थार, क्रेटा ईवी और टाटा कर्व सहित 5 एसयूवी होंगी लॉन्च !

KAWASAKI NINJA 500 का मुकाबला

KAWASAKI NINJA 500 इस सेगमेंट में Aprilia RS 457, Yamaha YZF-R3 और KTM RC 390 जैसी मोटरसाइकिलों को टक्कर देती है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here