carens ev

Kia EV9 फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV इस साल के अंत में लॉन्च होगी, जबकि 2025 के लिए 2 नई इलेक्ट्रिक कारों की जानकारी दी गई है | Kia अगले साल के छमाही के बाद में Carens के डिज़ाइन पर आधारित इलेक्ट्रिक RV और Clavis के इलेक्ट्रिक वर्शन को पेश किया जायेगा और इसकी जानकारी कंपनी ने दे दी है । दक्षिण कोरियाई ऑटो मेकर ब्रांड अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक SUV, EV9 को 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च करेगी और इसे CBU रूट के जरिए देश में लाया जाएगा।

ये रही Kia इंडिया की तरफ से साल 2024 में लांच की जाने वाली 3 इलेक्ट्रिक कारें-

इसे भी पढ़ें – Tata Motors भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च करेगी ये 3 कारें ! जानें डिटेल्स

Kia ev 9

Ev 9 design pattern
Ev 9 design pattern

Kia Motors देश में इस कैलेंडर वर्ष के अंत से पहले 7 सीटों वाली EV9 इलेक्ट्रिक SUV को पेश करने की योजना बना रही है। वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर और वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल 2024 का खिताब जीतने वाली EV9 Kia और Hyundai की नए जनरेशन में पाए जाने वाले मॉड्यूलर ई-जीएमपी स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बनाई गयी है।हम उम्मीद करते हैं कि Kia Motors देश में 99.8 kWh बैटरी पैक या विदेशों में बेचे जाने वाली गाड़ियों में प्रयोग किया हुआ 76.1 kWh बैटरी का उपयोग करके सिंगल और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ EV9 को पेश करेगी क्योंकि, इस गाडी के RWD मॉडल यहाँ बेचा जा सकता है।

Kia EV9 महज़ 5.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इस गाडी में बैटरी पैक से 541 KM की रेंज मिलने का दावा किया गया है।

Kia Clavis EV

Clavis EV
Clavis EV

Clavis का वर्तमान में भारत के साथ-साथ कोरिया में इसके ICE इंजन के अवतार को टेस्ट किया जा रहा है। 2025 की शुरुआत में, Clavis ICE भारत जैसे बाजारों में बिक्री पर जाने से पहले अपनी ग्लोबल शुरुआत करेगा, जबकि इसका इलेक्ट्रिक वर्शन 2025 मिड में आएगा। इस गाडी का कोडनेम AY है और ICE वर्शन क्लैविस को ब्रांड के लाइनअप में सोनेट के ऊपर रखा जाएगा। Clavis EV भारत में किआ की ओर से सबसे किफायती इलेक्ट्रिक पेशकश बन सकती है | उम्मीद है कि इसका मुकाबला Tata Punch EV और Tata Nexon EV के एंट्री-लेवल वेरिएंट से होगा।

इसे भी पढ़ें – Honda Elevate के भी बढ़ें दाम, पहले से महंगी हो गई है ये SUV ! नई कीमत 11.91 लाख से शुरू

Kia Carens ev

carens ev
carens ev

Carens ICE ऐसे समय में आई थी जब MPV सेगमेंट की लोकप्रियता कम हो रही थी। हालाँकि इसने सेगमेंट के विस्तार में मदद की और पिछले कुछ वर्षों में ब्रांड के लिए एक अच्छे बिक्री के नंबर्स भी किये है। Carens EV अपनी व्यावहारिकता के आधार पर किसी निर्माता की पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक 7-सीटर MPV बन सकती है। इस गाडी में दिए गए बैटरी पैक से इस गाडी की 450-500 किमी तक होने की उम्मीद की जा रही है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here