Kia Motors Seltos के 2 नए वेरिएंट जल्‍द करेगी लॉन्‍च
Kia Motors Seltos के 2 नए वेरिएंट जल्‍द करेगी लॉन्‍च

Kia Motors साउथ कोरियाई की वाहन निर्माता कंपनी है | Kia Motors की ओर से भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV Seltos को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इस SUV के दो नए वेरिएंट्स को जल्‍द लॉन्‍च किया जाएगा। इन दोनों वेरिएंट्स को किस कीमत पर लाया जाएगा और इनमें किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। आइए जानते हैं।

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Kia Seltos को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस SUV के दो और वेरिएंट्स को भारतीय बाजार में जल्‍द लॉन्‍च किया जाएगा। इन नए वेरिएंट्स में कंपनी की ओर से किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है, किस कीमत पर बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है। चलिए बताते है |

इसे भी पढ़ें- GST फ्री हुई Mahindra की ये 7-सीटर कार, अभी लेने वालों की होगी 2.50 लाख की बचत ! कैसे आइये जानते है

दो नए वेरिएंट

Kia Seltos
Kia Seltos

साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी Kia Motors की ओर से SUV Seltos के दो नए वेरिएंट्स को भारत में लॉन्‍च करने की तैयारी हो गई है। कंपनी की ओर से HTK+ पेट्रोल CVT और डीजल AT को देश में लॉन्‍च किया जा सकता है। फिलहाल पहले कंपनी की ओर से HTX वेरिएंट में पेट्रोल CVT को ऑफर किया जा रहा है। इन दोनों ही वेरिएंट्स को लॉन्‍च को लेकर Kia Motors की ओर से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद है कि इन दोनों वेरिएंट्स को कंपनी की ओर से 31 मार्च 2024 तक लॉन्‍च किया जा सकता है।

फीचर्स

Kia Motors की ओर से HTK+ वेरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाता है। इसमें 16-इंच के अलॉय व्‍हील्‍स, ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, मल्‍टी फंक्‍शनल स्‍टेयरिंग व्‍हील, 8-इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, स्‍मार्ट फंक्शन की, पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, रियर डिफॉगर, एलईडी डीआरएल, इलेक्ट्रिकली फोल्‍डेबल मिरर्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।

इंजन

Kia Motors Seltos में 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड पेट्रोल इंजन देगी। जो की इस गाड़ी को 114 bhp की शक्ति देगा और 144 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन से SUV को 114 bhp की शक्ति और 250 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।

कीमत

Kia Seltos HTk+ petrol CVT
Kia Seltos HTk+ petrol CVT

Kia Seltos के HTK+ पेट्रोल CVT वेरिएंट की एक्‍स-शोरूम कीमत 15.40 लाख रुपये तक हो सकती है। जबकि इसके HTK+ डीजल AT वेरिएंट की एक्‍स-शोरूम कीमत 16.90 लाख रुपये हो सकती है। लॉन्‍च के बाद अब सेल्‍टॉस एसयूवी में HTK+ CVT वेरिएंट सबसे सस्‍ता ऑटोमैटिक वेरिएंट हो जाएगा। कंपनी की ओर से कुछ समय पहले ही कीमतों को बढ़ाने की घोषणा भी की जा चुकी है। एक अप्रैल 2024 से देशभर में कंपनी की ओर से कीमतों में करीब तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Mahindra XUV.e9 टेस्टिंग के दौरान फिर आई नजर, 450 KM तक की रेंज के साथ जल्द दिखेगी सड़कों पर !

मुकाबला

Kia Seltos कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार है और इसका मुकाबला सेगमेंट में आने वाली Hyundai Creta, Toyota Hyryder, Maruti Grand Vitara, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, Honda Elevate जैसी गाड़ियों से होगा |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here