Maruti Suzuki Launch करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार
Maruti Suzuki Launch करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार

Maruti Suzuki के पास आने वाले कुछ सालों के लिए एक अग्रेसिव प्रोडक्ट लाइन-अप है, जिसमें वह अपने मौजूदा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए नए मॉडलों की एक रेंज पेश करने की योजना बना रही है | न्यू जेनरेशन स्विफ्ट और डिजायर के साथ-साथ इस साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने के अलावा, कंपनी के फ्यूचर रोडमैप में कई SUV, MPV और EV शामिल हैं, ये इलेक्ट्रिक SUV eVX 2024 के दिवाली सीजन तक भारतीय बाजार में पेश की जाएगी |

फीचर्स

eVX की टेस्टिंग के दौरान जो जानकारी सामने आई है, उसमें गाड़ी के कुछ एक्‍सटीरियर और इंटीरियर के फीचर्स की डिटेल शामिल है, रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक SUV में आगे के फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जबकि पिछले दरवाजों के हैंडल के पिलर पर दिया गया है, इस गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा, ADAS, इंटीग्रेटिड स्‍पॉयलर, LED लाइट्स, हाई माउंटेड स्‍टॉप लैंप, शॉर्क फिन एंटीना, डिजिटल कंसोल, हेड्स अप डिस्‍प्‍ले, वायरलैस चार्जर, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइट जैसे कई फीचर्स को दिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- जल्द भारत में आने वाली है KIA CLAVIS SUV, कीमत 8 लाख ! TATA PUNCH और EXTER के लिए बनेगी काल ! पढ़े खबर

डिजाइन पैटर्न

MARUTI SUZUKI eVX
MARUTI SUZUKI eVX

eVX ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मल्टी-यूटिलिटी व्हीकल होगी, जिसमें 3-रो सीटिंग लेआउट मिलेगा, हालांकि इसके डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में कुछ जानकारी नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि MARUTI की नई इलेक्ट्रिक अपकमिंग MPV में MARUTI eVX के समान कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स और पावरट्रेन कंपोनेंट्स मिल सकते हैं |

डायमेंशन

MARUTI eVX SUV की लंबाई 4.3 मीटर होगी, इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को इसी साइज में लाया गया था, इसके कॉन्सेप्ट मॉडल की चौड़ाई 1.8 मीटर, ऊंचाई 1.6 मीटर और व्हीलबेस 2.7 मीटर था. उम्मीद है कार का प्रोडक्शन मॉडल भी इसी साइज में होगा |

बैटरी पैक और रेंज

MARUTI SUZUKI eVX
MARUTI SUZUKI eVX

MARUTI SUZUKI eVX में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए जायेंगे एक 40kWh और एक 60kWh के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलने की उम्मीद है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 550 KM की रेंज मिलने का दावा किया जा रहा है, नई मारुति इलेक्ट्रिक MPV में eVX वाले फीचर्स भी मिल सकते हैं |

MARUTI SUZUKI के अपकमिंग मॉडल्स

MARUTI SUZUKI ने जापान-स्पेक स्पेसिया पर बेस्ड एक कॉम्पैक्ट MPV को लाने की योजना बनाई है, 4 मीटर से कम लंबाई वाले इस मॉडल में 7-सीटर लेआउट होगा रिपोर्ट्स के अनुसार, नई MINI MPV एक नए Z-सीरीज 1.2L पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो आने वाले महीनों में न्यू जेनरेशन SWIFT में देखने को मिलेगा. इस MPV को MARUTI SUZUKI की नई हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश किया जाएगा, जो ज्यादा माइलेज देने में सक्षम होगी, FRONX FACELIFT कंपनी की नई हाइब्रिड तकनीक से लैस होने वाला पहला मॉडल होगा |

इसे भी पढ़ें- HYUNDAI CRETA EV की लॉन्चिंग के बाद कौन लेगा TATA NEXON EV? ADAS सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी !

मुकाबला

भारत में लॉन्च होने के बाद MARUTI SUZUKI eVX का मुकाबला MAHINDRA XUV400, MG ZS EV और HYUNDAI की अपकमिंग CRETA EV, NEXON EV जैसी गाड़ियों से होगा |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here