KIA SELTOS
KIA SELTOS

KIA SELTOS डीजल वेरिएंट में मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प लांच कर दिया गया है जिसकी कीमत 12 लाख रूपये एक्स-शोरूम है, ये मॉडल सेल्टोस की लाइन-अप मॉडलों में शामिल कर दिया गया है |सेल्टोस में अब पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में आपको मैन्युअल ट्रांसमिशन, इंटेलीजेंट मैन्युअल (iMT) ट्रांसमिशन , टार्क कनवर्टर आटोमेटिक, कन्टिन्यूसली वेरिएबल (CVT) ट्रांसमिशन, आटोमेटिक(iVT) और ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन(DCT) आटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प देखने को मिलेगा |

हाल ही में Seltos की कॉम्पिटिटर hyundai Creta के फेसलिफ्ट को लॉंच किया गया है जिसके डीजल वेरिएंट मे मैन्युअल ट्रांसमिशन की कीमत 12.45 लाख रूपये से शुरू जो जाती है इसी को देखते हुए Kia Motors ने अपनी Seltos के डीजल वेरिएंट में मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया है जिसकी कीमत 12 लाख से शुरू हो जाएगी और Seltos के जीटी-लाइन और एक्स-लाइन में डीजल मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प आपको देखने को नहीं मिलेगा |

इसे भी पढ़ें-Citroen C3 Aircross में आया आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प

Kia Seltos डीजल मैन्युअल ट्रांसमिशन को पांच वेरिएंट में लांच किया गया है –

HTE वेरिएंट जिसकी कीमत 12 लाख रूपये है |
HTK वेरिएंट जिसकी कीमत 13.6 लाख रूपये है |
HTK प्लस वेरिएंट जिसकी कीमत 15 लाख रूपये है |
HTX वेरिएंट जिसकी कीमत 16.68 लाख रूपये है |
HTX प्लस जिसकी कीमत 18. 28 लाख रूपये है |

Kia Motors में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी Seltos में कुछ बदलाव करके जुलाई में फिर से भारतीय बाजार में उतारा गया, 6 महीने में Seltos की 65 हज़ार यूनिट बिक चुकी है, Kia Seltos को पहली बार 2019 में भारतीय बाजार में पेश किया गया था अब तक किआ सेल्टोस की 6 लाख यूनिट बिक चुकी है |

फीचर्स

KIA SELTOS
KIA SELTOS

नई Kia Seltos में आपको 32 सेफ्टी फीचर्स दिए गए है जिसमे से लेवल 2 ADAS के 17 फीचर्स आपको मिलते है और इस गाडी में 6 एयरबैग्स, एंटी ब्रेक सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल जैसे फीचर्स मिलते है । इस मिड-साइज एसयूवी में आपको 26.04 सेमी के फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डुअल-स्क्रीन पैनोरैमिक डिस्प्ले और नेविगेशन के साथ 26.03 सेमी एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है, डुअल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल,17 इंच के क्रिस्टल कट एलाय व्हील, पैनोरैमिक सनरूफ और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक सहित 8 बोस-ट्यून स्पीकर्स वाला म्यूजिक सिस्टम देखने को मिलता है |

इसे भी पढ़ें-Rolls Royce ने इलेक्ट्रिक कार Spectre को भारत में किया लांच, कीमत 7.5 करोड़

मुकाबला

Kia Seltos एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी है और इस सेगमेंट बहुत सारी गाड़िया आती है Hyundai Creta, Grand vitara , Urban Cruiser Hyryder ,Skoda Kushaq, Volkswagen taigun, Honda elevate, MG Astor जैसी गाड़ियों से इसका कड़ा मुकाबला है |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here