rolls-royce
rolls-royce

Rolls Royce ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कूप Spectre को कर दिया लांच और इस गाडी की एक्स शोरूम कीमत 7.5 करोड़ रखी गयी है | लक्ज़री इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इस गाडी की कीमत सबसे ज्यादा रखी गयी है तो क्या कुछ है इसमें ख़ास आइये जानते है | Rolls Royce ने spectre को अपने ऑल-एलुमिनियम स्पेसफ्रेम आर्किटेक्चर फ्रेम पर बनाया है, जिसे आर्किटेक्चर ऑफ़ लक्ज़री के नाम से भी जाना जाता है | साल 2003 में इलेक्ट्रिक कार प्रोडक्शन को ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्म डिज़ाइन किया गया था | यह प्लेटफॉर्म फैंटम, कलिनन और घोस्ट जैसे रोल्स रॉयस के मॉडलों को भी बनाता है | कंपनी ने दावा किया है की Spectre किसी भी Rolls Royce की गाडी के मॉडलों से 30 प्रतिशत ज्यादा सख्त है, इस गाडी में आपको बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए एक्टिव सस्पेंशन व्हील स्टेयरिंग की सुविधा दी गयी है |

आपको बता दें की दुनिया भर में Spectre के लिए आकर्षण को देखते हुए 2024 में गाडी की डिमांड काफी हो सकती है | Rolls Royce motor cars, नई दिल्ली के डीलर प्रिंसिपल यदुर कूपर ने कहा की नार्थ इंडिया में Rolls Royce spectre को लांच करने में ख़ुशी हो रही है | spectre से Rolls Royce मोटर कार्स को एक नए चैप्टर शुरुआत हुई है और इसी के साथ मार्की का नया इलेक्ट्रिक का दौर भी शुरू हुआ है | 2023 के अंत तक इसका पूरा प्रोडक्ट-पोर्टफोलियो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो जायेगा |

इसे भी पढ़ें-Mahindra Supro Profit Truck Excel शानदार कीमत पर लॉन्च, देखें खूबियां

फीचर और डिज़ाइन

डिज़ाइन की बात करे तो Spectre एक लम्बे बोनेट के साथ एक फ्लैशबैक पूँछ के साथ कंपनी Rolls Royce के सिल्हूट को बनाये रखता है | यह गाडी देखने में आपको Rolls Royce Wraith जैसी ही लगती है इस गाडी को एयरोडायनामिक बनाने के लिए इसमें आपको सबसे चौड़ा और इलुमिनटेड फ्रंट ग्रिल मिलता है जो कंपनी की और गाड़ियों में देखने को नहीं मिलता है, स्पिरिट ऑफ़ एक्सटेसी रीडिज़ाइन सिग्नेचर, 2 डोर सिटींग, 23 इंच का व्हील, स्टार-लाइट डोर्स , डैशबोर्ड पे आपको 5500 इलुमिनटेड स्टार्स और लेफ्ट साइड आपको Spectre लिखा हुआ भी मिल जायेगा इसी तरह की तमान खूबिया है जो इसको अल्ट्रा लक्ज़री कार बनती है |

बैटरी, मोटर और रेंज

Spectre में पर्याप्त 102 kWh का बैटरी पैक दिया गया है और इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक सेटअप मोटर दिया हुआ है, जिसकी मदद से इसके चारों पहियों में पावर मिलती है | ये गाडी आपको 576 bhp की शक्ति देती है और 900 Nm का टार्क जेनरेट करती है | इसके फ्रंट एक्सेल को 254 bhp की पावर मिलती है और इसके रियर एक्सेल को 482 bhp की शक्ति मिलती है | Spectre एक चार्ज पर 530 किलोमीटर की दूरी तय करती है और इस इलेक्ट्रिक कूप को 0 से 100 तक की रफ़्तार पकड़ने में महज़ 4.5 सेकंड का ही समय लगता है | Spectre में आपको 22 kW से AC और 50 kW से लेकर 195 kW DC चार्जर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है | DC फ़ास्ट चार्जर की मदद से 10% से 80% तक बैटरी महज 34 मिनट में चार्ज हो जाती है |

इसे भी पढ़ें-Citroen C3 Aircross में आया आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here