Maruti Suzuki की इलेक्ट्रिक कार के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार
Maruti Suzuki की इलेक्ट्रिक कार के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार

इलेक्ट्रिक कारों की मांग भारतीय बाजार में धीरे-धीरे बढ़ रही है। यही वजह है कि सभी कार निर्माता कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारें पेश कर चुकी हैं। हालांकि इस लाइनअप में Maruti Suzuki अभी थोड़ी पीछे हैं। भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली मारुति सुजुकी ने अब तक कोई भी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च नहीं की है।

मारुति सुजुकी ने 2023 ऑटो एक्सपो में EVX इलेक्ट्रिक कार को अनवील किया था और यह भी पता चला था कि जल्द से जल्द बाजार में आएगी। हालांकि अगर आप मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार का इंतजार कर रहे हैं तो आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है । रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार EVX को बाजार में आने में लगभग एक साल का समय और लग सकता है।

प्रोडक्शन में देरी

Maruti Suzuki EVX
Maruti Suzuki EVX
मारुती सुजुकी की EVX का प्रोडक्शन इसी साल सितंबर 2024 से शुरू होना था। लेकिन मारुति सुजुकी अब इस इलेक्ट्रिक कार कार का प्रोडक्शन फरवरी 2025 से शुरू करने की योजना बना रही है, जिसके कारण मारुति सुजुकी ईवीएक्स की लॉन्चिंग में और ज्यादा इंतजरार करना पद सकता है ।

इसे भी पढ़ें – 2024 Bajaj Pulsar N250 बाइक नए अपडेट के साथ लाॅन्च हुई, स्मार्ट फीचर्स कितने सारे और कीमत सिर्फ इतनी !

खासियत .

इस इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो भारतीय सड़कों पर इसका टेस्ट-रन कई बार किया जा चुका है। इस टेस्टिंग के दौरान कार की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं और इन तस्वीरों से कुछ फीचर्स का पता चला है। ईवीएक्स में बड़ा इंटीरियर, नया 2-स्पोक मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा कार में ड्राइव मोड के लिए एक रोटरी डायल, एक नई फ्री-स्टैंडिंग टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंटीरियर क्रोम डोर हैंडल और ऑटो-डिमिंग IRVM की सुविधा भी है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, नए फ्रंट और रियर बंपर, नए अलॉय व्हील, मारुति सुजुकी ने नई ईवीएक्स कार की पूरी टेक्निकल विशिष्टताओं का खुलासा नहीं किया है।

eVX की टेस्टिंग के दौरान जो जानकारी सामने आई है, उसमें गाड़ी के कुछ एक्‍सटीरियर और इंटीरियर के फीचर्स की डिटेल शामिल है, रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक SUV में आगे के फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जबकि पिछले दरवाजों के हैंडल के पिलर पर दिया गया है, इस गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा, ADAS, इंटीग्रेटिड स्‍पॉयलर, LED लाइट्स, हाई माउंटेड स्‍टॉप लैंप, शॉर्क फिन एंटीना, डिजिटल कंसोल, हेड्स अप डिस्‍प्‍ले, वायरलैस चार्जर, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइट जैसे कई फीचर्स को दिया जा सकता है।

Maruti Suzuki EVX dimensions
Maruti Suzuki EVX dimensions

डायमेंशन

Maruti Suzuki eVX को (2WD) टू व्हील ड्राइव और (AWD) ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम में पेश किया जा सकता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक-कंट्रोल 4×4 प्रौद्योगिकियों के साथ, नए मॉडल में ADAS तकनीक मिलने की उम्मीद है। इस इलेक्ट्रिक कार की आगे और पीछे की सीटें एडजस्टेबल हेडरेस्ट के साथ आ सकती हैं। MARUTI eVX SUV की लंबाई 4.3 मीटर होगी, इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को इसी साइज में लाया गया था, इसके कॉन्सेप्ट मॉडल की चौड़ाई 1.8 मीटर, ऊंचाई 1.6 मीटर और व्हीलबेस 2.7 मीटर था. उम्मीद है कार का प्रोडक्शन मॉडल भी इसी साइज में होगा |

डिज़ाइन पैटर्न

MARUTI SUZUKI eVX
MARUTI SUZUKI eVX

eVX ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मल्टी-यूटिलिटी व्हीकल होगी, जिसमें 3-रो सीटिंग लेआउट मिलेगा, हालांकि इसके डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में कुछ जानकारी नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि MARUTI की नई इलेक्ट्रिक अपकमिंग MPV में MARUTI eVX के समान कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स और पावरट्रेन कंपोनेंट्स मिल सकते हैं |

इसे भी पढ़ें – Hyundai Venue के बढे दाम, हुई 35 हज़ार रूपये महंगी ! जाने किस वेरिएंट की क्या है कीमत

बैटरी पैक

eVX ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मल्टी-यूटिलिटी व्हीकल होगी, जिसमें 3-रो सीटिंग लेआउट मिलेगा, हालांकि इसके डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में कुछ जानकारी नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि MARUTI की नई इलेक्ट्रिक अपकमिंग MPV में MARUTI eVX के समान कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स और पावरट्रेन कंपोनेंट्स मिल सकते हैं |

मुकाबला

भारत में लॉन्च होने के बाद MARUTI SUZUKI eVX का मुकाबला MAHINDRA XUV400, MG ZS EV और HYUNDAI की अपकमिंग CRETA EV, NEXON EV जैसी गाड़ियों से होगा |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here