NEXT GEN DZIRE और HONDA AMAZE समेत 4 अपकमिंग सेडान
NEXT GEN DZIRE और HONDA AMAZE समेत 4 अपकमिंग सेडान

NEXT GEN DZIRE और HONDA AMAZE समेत 4 नई अपकमिंग सेडान ऑटोमोबाइल मार्केट में आने वाली है, इन कारों का अपना बोलबाला है। ऐसे में लोगों में इन सेडान सेगमेंट की कारों को लिए लोकप्रियता को देखकर कंपनियां भी लगातार नई गाड़ियां लाती रहती है। मार्केट में सेडान कारों को लेकर ग्राहकों के बीच बहुत चहल-पहल रहती है। सेडान सेगमेंट, कारों की लिस्ट में टॉप रैंकर्स में गिना जाती है। आपको बता दें कि बिक्री के मामले में भी सेडान कारों ने बहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में कार निर्माता कंपनिया भारतीय बाजार में नई सेडान पेश करने की तैयारी में लगी हैं।

आज हम 2024 में भारत में लॉन्च होने वाली सेडान कारें है NEXT GEN DZIRE, VERNA N-LINE, NEXT GEN AMAZE और CITROEN C3X

इसे भी पढ़ें- मोटरसाइकलें जो देती है 70 kmpl का माइलेज ! कीमत 1 लाख से कम

HYUNDAI VERNA N-LINE

HYUNDAI VERNA N-LINE
HYUNDAI VERNA N-LINE

इस लिस्ट में पहला नाम HYUNDAI VERNA N-LINE का आता है, 2023 मार्च में कंपनी ने नेक्स्ट जेन हुंडई वर्ना को लॉन्च किया था । यह कार 1.5-लीटर TGDI पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो की 158 bhp की शक्ति और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसके वजह से लोगों के बीच इसकी परफॉर्मेंस को लेकर काफी चर्चा रहती है। इस सेडान की स्टीयरिंग और सस्पेंशन सेटअप को और बेहतर किया जायेगा । इसी कमी को पूरा करने के लिए कंपनी वर्ना एन-लाइन को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है । इस गाडी में कई स्टाइलिंग बदलाव किए जाएंगे, जिसमें इसके कलर, स्पोर्टी अलॉय व्हील जैसे बदलाव शामिल है।

NEXT GEN DZIRE

NEXT GEN DZIRE
NEXT GEN DZIRE

इस सेडान कार को भी 2024 में पे्श किया जायेगा । कुछ समय पहले ही NEXT GEN DZIRE के प्रोडक्शन टेस्टिंग प्रोटोटाइप को भारत में परीक्षण करते हुए देखा गया था। डिजाइन की बात करें तो यह नई पीढ़ी की स्विफ्ट के एलिमेंट से मेल खाता दिखाई देगा, जिसमें आपको एक नया फ्रंट ग्रिल, एडवांस हेडलैंप, टेल लैंप और बंपर का एक नया सेट शामिल किया जा सकता है। नई डिजायर अपनी हैचबैक से अपनी अंडरपिनिंग्स और पावरट्रेन साझा करेगी। इसमें नए 1.2-लीटर थ्री-पॉट माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की सुविधा के साथ दिया जायेगा ।

NEXT GEN AMAZE

NEXT GEN AMAZE
NEXT GEN AMAZE

HONDA AMAZE की इस नई जेनरेशन कार को 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है, इस नई पीढ़ी की AMAZE को PF2 प्लेटफॉर्म के अपडेटेड वर्जन के आधार पर तैयार किया जाएगा । इस सेडान में 1.2-लीटर I-VTEC इंजन जोड़ा जाएगा जो की 90 bhp की शक्ति और 110 Nm टॉर्क जनरेट करने वाला हैं । डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जाने वाली लेटेस्ट CITY और ACCORD के जैसा हो सकता है। आपको बता दें कि 2024 न्यू-जेन अमेज में ADAS फीचर्स भी दिए जायेंगे ।

इसे भी पढ़ें- भारतीय बाजार में साल 2024 में ये 10 नई गाड़ियां आने को हैं तैयार ! आप कर रहे है किस गाडी का इन्तजार ?

CITROEN C3X

CITROEN C3X
CITROEN C3X

आपको बता दें कि सिट्रोएन कंपनी अभी एक नए कूप वाले C3X पर काम कर रही है, जिसे 2024 में पेश किया जा सकता है । C3X में ज्यादातर एलिमेंट C3 AIRCROSS के साथ मेल खाते होंगे, डिजाइन के मामले में ये इससे काफी अलग होगा, ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में यह लगभग 200mm के आसपास हो सकता है। इस सेडान को 2024 के मिड में लॉन्च किया जा सकता है । इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जो की 108 bhp की शक्ति और 189 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा ।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here