PORSCHE
PORSCHE

PORSCHE ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार MACAN को लांच कर दिया है, जो की फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में आएगी, PORSCHE इंडिया ने MACAN टर्बो ईवी की बुकिंग शुरू कर दी है, इसकी डिलीवरी 2024 के जुलाई महीने से शुरू हो जाएगी | नई इलेक्ट्रिक MACAN ईवी, माजूदा पेट्रोल वेरिएंट से 103 mm लम्बी है और 15 mm चौड़ी है, इसे ऑडी Q6 E-Tron के साथ विकसित किया गया है, जो अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म ( PPE ) आर्किटेक्चर और इसके चेसिस, बैटरी और पावर फैक्टर्स को PORSCHE इंडिया के साथ साझा करता है |

डिज़ाइन

PORSCHE
PORSCHE

PORSCHE MACAN टर्बो ईवी का लुक, पेट्रोल वेरिएंट से कुछ ख़ास अंतर देखने को नहीं मिला है | इस गाडी की रेक्टेंगुलर हेडलाइट्स और रैपराउंड रियर एलईडी को देख कर इसका लुक PORSCHE TAYCAN के जैसा लगता है | रूफ की पट्टियां और इसका सिल्हूट पहली पीढ़ी की MACAN की तुलना में काफी चिकना है, इसमें एक ख़ास स्पोइलर दिया गया है जो डाउन फ़ोर्स को अलग-अलग पायदान पर बढ़ने के लिए तैयार रहता है |

इसे भी पढ़े- CITROEN की इलेक्ट्रिक कार eC3 का शाइन एडिशन हुआ लांच, जाने कीमत और खासियत !

फ़ीचर्स

PORSCHE
PORSCHE

PORSCHE MACAN डिज़ाइन, स्टाइल और इंटीरियर लेआउट के मामले में केयेन से मेल खाता है | इस गाडी में 3 डिजिटल डिस्प्ले है, 12.6 इंच की इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, और 10.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और को-पैसेंजर 10.9 इंच का अलग वैकल्पिक टच स्क्रीन दिया गया है, जो उन्हें वीडियो ट्रिम करने सिटींग कम्फर्ट को अपने हिसाब से सेट करने की अनुमति देता है, इस गाडी के सेंटर कंसोल में वायरलेस चार्जिंग पैड दिया गया है | लम्बे व्हीलबेस की वजह से दोनों सीटों में अच्छा ख़ासा लेग रूम मिल जाता है | इस गाडी में आपको 540 लीटर का बूट स्पेस मिलता है और 84 लीटर का फ़्रंक स्पेस भी मिलता है | MACAN 4 नए ट्विन वाल्व डैम्पर के साथ स्टील सस्पेंशन पर भी चलता है जबकि MACAN टर्बो में ‘पॉर्श एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट’ ( पीएएसएम ) और इलेक्ट्रॉनिक वेरिएबल डंपिंग कण्ट्रोल के साथ एयर सस्पेंशन सेटअप मिलता है |

पावरट्रेन एंड मोटर

PORSCHE
PORSCHE

PORSCHE MACAN इलेक्ट्रिक में सिंगल स्पीड गियरबॉक्स के साथ ड्यूल परमानेंट सिन्क्रोनस मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो MACAN 4 में 408 hp की शक्ति देता है और 650 Nm का टार्क जेनरेट करता है, इस गाडी से 0 टू 100 की रफ़्तार पकड़ने में महज़ 5.2 सेकंड का वक़्त लगता है इसकी टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा है और MACAN टर्बो में 639 hp की शक्ति मिलती है और 1130 Nm का टार्क जेनरेट करता है, और MACAN टर्बो में 0 से 100 की रफ़्तार पकड़ने में महज़ 5.2 सेकंड का वक़्त लगता है इसकी टॉप स्पीड 260 किलोमीटर प्रति घंटा है |

रेंज और चार्जिंग

PORSCHE के हिसाब से MACAN में 95 kWh का बैटरी पैक मिलता है जो 800 वाल्ट DC सिस्टम पर 270 kW तक चार्ज किया जा सकता है जो 21 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज कर सकता है | MACAN 4 में 613 किलोमीटर की WLTP रेंज मिलती है और MACAN टर्बो में 591 किलोमीटर की WLTP रेंज मिलती है |

इसे भी पढ़े- BAJAJ PULSAR N160 नए अवतार में आई नज़र, मिलेंगे ये कनेक्टेड फीचर्स !

PORSCHE MACAN का मुकाबला

PORSCHE MACAN का मुकाबला BMW X7, VOLVO XC 60, VOLVO XC 90, BMW Z4 जैसी प्रीमियम सेगमेंट की गाड़ियों के होगा |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here