TATA ALTROZ EV
TATA ALTROZ EV

TATA MOTORS का ईवी सेगमेंट प्रगति पर है , कंपनी 2025 तक चार और नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने के योजना बना रही है, TATA MOTORS ने 2019 में GENEVA MOTOR SHOW में ALTROZ EV को दिखाया था और बाद में 2020 में क्लोज टू प्रोडक्शन फार्म में दिखाया था । ALTROZ EV शो-केस होने के 5 साल के बाद लॉन्च होने जा रही है । ALTROZ EV का बैटरी पैक और रेंज PUNCH EV के बराबर होगी, ALTROZ EV अब acti.ev आर्किटेक्चर पर आधारित होगी ।

जून 2021 को बताया गया की TATA की ALTROZ EV को कई कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिस वजह से NEXON EV के बाद में लॉन्च होने की उम्मीद थी । इस गाड़ी में सबसे बड़ी बाधा बॉडी फ्रेम पर इलेक्ट्रिक बैटरी पैक की पैकेजिंग थी, जिससे की इस गाड़ी का ग्राउंड क्लियरेंस 20 mm se लेकर 145 mm कम किया गया, ग्राउंड क्लियरेंस के नुकसान की भरपाई के लिए ALTROZ के ऊपर उठाने का कोई विकल्प नहीं था क्योंकि इससे इस हैच बैक का रुख पूरी तरह से खराब हो जायेगी, और ये क्रॉसओवर जैसी दिखने लगेगी ।

इसे भी पढ़े- BAJAJ PULSAR N160 नए अवतार में आई नज़र, मिलेंगे ये कनेक्टेड फीचर्स !

 कब आयेगी TATA ALTROZ EV ?

TATA MOTORS
TATA MOTORS

इसके बाद काफी समय तक ALTROZ EV की कोई खबर नहीं मिली, TATA ने ALTROZ EV की लॉन्चिंग को रोक के TIAGO EV और PUNCHEV को पहले लॉन्च किया । PUNCH EV के लॉन्च के मौके पर बोलते हुए, टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के एमडी शैलेश चंद्र ने कहा की- ALTROZ EV पाइपलाइन में है और अगले साल तक लॉन्च कर दी जायेगी । इसके बाद acti.ev प्लेटफार्म पर आधारित आगे आने वाले 5 मॉडलों के बारे में पूछा गया तो, बताया की पहले होगी CURVV, 2024 का आखिर तक HARRIER EV आयेगी, 2025 में सिएरा और ALTROZ EV । कंपनी के अनुसार देखने से ऐसा लगता है जैसे TATA MOTORS ने बैटरी पैकेजिंग की समस्या को सुलझा लिया है ।

रेंज और बैटरी

TATA MOTORS
TATA MOTORS

 

 

ALTROZ EV और PUNCH EV ये दोनो गाड़ियों में समान प्लेटफार्म और आर्किटेक्चर पर आधारित होगी, ARAI– रेटेड रेंज 315 किलोमीटर से 421 किलोमीटर की रेंज के साथ, समान आकार की बैटरी पैक 25 kWh– 35 kWh आएगी। इसके अलावा ALTROZ EV के मोटर का आउटपुट भी PUNCH EV के 82hp-122hp के सामान होना चाहिए |

कीमत

ALTROZ EV और PUNCH EV, इन दोनो गाड़ियों में सब कुछ तो समान ही है तो इनकी कीमत भी समान ही होनी चाहिए | ALTROZ EV की शरुआती कीमत 10.99 लाख रूपये एक्स शोरूम से लेकर 15 लाख तक रखी जा सकती है | हालाँकि असली कीमत तो इसके लॉन्चिंग में ही सामने आएगी |

इसे भी पढ़े- PORSCHE MACAN TURBO EV हुई लांच, कीमत 1.65 करोड़ रूपये !

TATA ALTROZ EV का मुकाबला

ALTROZ EV का सीधा मुकाबला Citroen eC3 और BYD Seagull के साथ होगा |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here