CITROEN C3 AIRCROSS
CITROEN C3 AIRCROSS

Citroen एक फ्रांस की कार निर्माता कम्पनी है, और इस कंपनी ने अपनी बजट एसयूवी C3 AIRCROSS का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला वेरिएंट लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती कीमत 12.85 लाख रुपए एक्स शोरूम है । CITROEN C3 AIRCROSS पांच सीटर और 5+2 सीटर को लॉन्च किया , चलिए जानते है सभी वेरिएंट की कीमतें ।

Citroen ने पिछले साल मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों को टक्कर देने के अपनी C3 AIRCROSS को लॉन्च किया था । शुरुआत में कंपनी ने इसका मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट को लॉन्च किया और बाजार में ऑटोमैटिक की डिमांड को देखते हुए कम्पनी ने इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प को लॉन्च कर दिया है, इसको तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है |

वेरिएंट

CITROEN C3 AIRCROSS के तीनों वेरिएंट और उसकी कीमत

प्लस ऑटोमैटिक 5 सीटर वेरिएंट जिसकी कीमत 12.84 लाख रुपए एक्स शोरूम है ।
मैक्स ऑटोमैटिक 5 सीटर वेरिएंट जिसकी कीमत 13. 50 लाख रुपए एक्स शोरूम है ।
मैक्स ऑटोमैटिक 5+2 सीटर वेरिएंट जिसकी कीमत 13.85 लाख रुपए एक्स शोरूम है ।

इसे भी पढ़े- TATA MOTORS की एक और इलेक्ट्रिक कार, जल्द दौड़ेगी सड़को पर ! पढ़े पूरी खबर

डाइमेंशन

CITROEN C3 AIRCROSS
CITROEN C3 AIRCROSS

CITROEN C3 AIRCROSS एक 4 मीटर एसयूवी है जो की 5 सीटर और 5+2 सीटर विकल्प के साथ आती है और कम्पनी का दावा है की इस गाड़ी में कंफर्ट का खास खयाल रखा गया है और ये काफी व्यावहारिक कार है, इस गाड़ी की लंबाई की बात करे तो ये 4323 mm है , इसकी चौड़ाई 1796 mm है, इसकी ऊंचाई 1669 mm है, इसकी गाड़ी में 200 mm ki ग्राउंड क्लियरेंस है और अगर व्हीलबेस की बात करें तो 2671 mm है, इस गाड़ी में आपको 444 लीटर का बूट स्पेस मिलता है ।

फीचर्स

CITROEN C3 AIRCROSS
CITROEN C3 AIRCROSS

CITROEN C3 AIRCROSS में आपको 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और साथ ही 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पावर विंडो, लेथरेट अफॉल्स्टरी सीट, ग्लॉसी ब्लैक इनर डोर आर्म्रेस्ट, फ्रंट मस्कुलर लुक, फॉग लैंप, फ्रंट एंड रियर डायमंड कट एलॉय, सीट बेल्ट वार्निंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिमोट AC, रिमोट इंजन स्टार्ट समेत 40 सेफ्टी फीचर्स और ड्यूल टोन रूफ कलर्स जैसी खास खूबियां है ।

इंजन

CITROEN C3 AIRCROSS
CITROEN C3 AIRCROSS

CITROEN C3 AIRCROSS में आपको 6-स्पीड टार्क कनवर्टर के साथ 3- सिलिंडर का 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो की 108 bhp की शक्ति देगा और 205 Nm का टार्क जेनरेट करेगा |

इसे भी पढ़े- CITROEN की इलेक्ट्रिक कार eC3 का शाइन एडिशन हुआ लांच, जाने कीमत और खासियत !

CITROEN C3 AIRCROSS का मुकाबला

किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशॉक, वॉक्सवैगन टाइगन, एमजी एस्टर, हुंडई क्रेटा, हौंडा एलीवेट, टोयोटा हाईराइडर, ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों से होगा CITROEN C3 AIRCROSS एसयूवी बड़ा मुकाबला |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here