Tata Curvv ev SUV
Tata Curvv ev SUV

Tata Motors ने Bharat Mobility Global Expo 2024 में Curvv SUV को अनवील किया था और इस गाडी का इलेक्ट्रिक वर्जन 2024 के मिड में रिलीज होने वाला है। इसके अलावा Tata Safari और Harrier को फिएट से लिए गए 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किए जाने की तैयारी है। तो वो 5 अपकमिंग मिड-साइज कौन से है आइये जानते है |

लगातार बाजार में बढ़ रही SUV की डिमांड के बीच देश की पॉपुलर कार कंपनियां इस सेगमेंट में नए मॉडल पेश करने के लिए तैयार है। Tata Motors, Hyundai और Citroen जैसे कंपनी की टॉप-5 अपकमिंग मिड-साइज SUVs के बारे में बताते है |

इसे भी पढ़ें- Kia India ने बढ़ाई 1 अप्रैल से अपनी गाड़ियों की कीमतें, अभी घर ले आओ वरना बाद में पछताओगे !

Tata Curvv

Tata Curvv
Tata Curvv

Tata Motors ने Bharat Mobility Global Expo 2024 में Curvv SUV को अनवील किया था। इसका इलेक्ट्रिक वर्जन 2024 के मिड में रिलीज होने वाला है और इसके बाद आईसीई वर्जन भी आने वाला है। ICE मॉडल में बिल्कुल नया 1.2 लीटर DI टर्बो पेट्रोल इंजन और एक स्ट्रॉन्ग 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन भी दिया जायेगा |

Tata Safari and Tata Harrier in petrol

Tata Harrier
Tata Harrier

Tata Safari और Tata Harrier को फिएट से प्राप्त 2.0 लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किए जाने की तैयारी है। ये पेट्रोल पावरट्रेन 170 PS की शक्ति और 350 Nm से भी अधिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है । इन्हे 2024 के अंत में या तो 2025 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।

Citroen c3x

Citroen c3x
Citroen c3x

आंतरिक रूप से CC22 कोडनेम वाली Citroen C3X आने वाले महीनों में भारत में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है। ये लोकलाइज्ड सीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित लाइनअप की तीसरी कार बन जाएगी। इस क्रॉसओवर को कूप स्टाइल रूफ और स्लीक फास्टबैक डिजाइन दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होगी कम बजट वाली ये भौकाली SUV Nissan Magnite ! Nexon और Venue की धड़कने बढ़ाने के लिए

Hyundai Alcazar Facelift

Hyundai Alcazar Facelift
Hyundai Alcazar Facelift

Hyundai अपनी इस थ्री-रो MPV Alcazar को 2024 के मिड तक लॉन्च करेगी। इस गाडी में कई तरह के एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट किए जाएंगे, जो हाल ही में लॉन्च की गई क्रेटा फेसलिफ्ट से इंस्पायर्ड होने वाले हैं। नए एस्थेटिक्स के साथ Alcazar Facelift में Lavel 2 ADAS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी दिए जायेंगे ।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here