Kia India ने बढ़ाई 1 अप्रैल से अपनी गाड़ियों की कीमत,
Kia India ने बढ़ाई 1 अप्रैल से अपनी गाड़ियों की कीमत,

Kia India ने अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने की अपील की है। इस कंपनी की सभी कारें 1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी। अगर आप भी किआ इंडिया की गाड़ियों के दीवाने हैं तो अपनी जाके बुकिंग करा लें |

Kia India ने 1 अप्रैल 2024 से अपने बड़े मॉडल रेंज में कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। इस प्राइस हाइक के बाद किआ सोनेट, कैरेंस और सेल्टोस की कीमतें अगले महीने से 3 प्रतिशत तक बढ़ा दी जाएंगी। ऑटोमेकर ने कहा कि यह निर्णय कमोडिटी की बढ़ती कीमतों और सप्लाई-चैन से संबंधित इनपुट के कारण लिया गया है।

इसे भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होगी कम बजट वाली ये भौकाली SUV Nissan Magnite ! Nexon और Venue की धड़कने बढ़ाने के लिए

 

Kia India, kia sonet
Kia India, kia sonet

Kia India ने प्रत्येक मॉडल पर कीमतों की बढ़ोतरी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन आप कंपनी के मॉडलों के वैरिएंट्स के आधार पर कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद कर सकते हैं। Kia Sonet कंपनी की सबसे सस्ती कार है और इस कार की कीमत 7.99 लाख से शुरू होकर 14.69 लाख तक जाती है। Kia Carens MPV सेगमेंट की कार है और इसकी कीमत 10.45 लाख से शुरू होकर 18.95 लाख रुपये तक जाती है। Kia Seltos ब्रांड की बेस्टसेलर कार है और इसकी कीमत 10.90 लाख से शुरू होकर 20.30 लाख तक जाती है।

भारत में Kia की शानदार बिक्री

kia seltos, kia india
kia seltos, kia india

Kia India भारतीय ऑटो सेक्टर में सबसे प्रमुख ब्रांड में से एक है, जिसने 2019 में अपने एंट्री के बाद से भारतीय बाजार में अपनी बढ़त हासिल की है। ऑटोमेकर ने भारतीय और विदेशी बाजार में लगभग 1.16 मिलियन यूनिट्स बेची हैं, जिसमें Kia Seltos की कुल 6.13 लाख यूनिट्स बिकी । इसमें Sonet की कुल 3.95 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी और Carens की अब तक 1.59 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई। किआ ब्रांड देश में EV6 प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV की भी बिक्री करता है, जो पूरी तरह से CBU निर्मित यूनिट के रूप में आती है ।

इसे भी पढ़ें- फरवरी में इन टॉप-10 दोपहिया वाहन की हुई जबरदस्त बिक्री, जानें किस बाइक का रहा जलवा !

Kia India हेड ने क्या कहा?

kia carens, kia india
kia carens, kia india

प्राइस हाइक पर टिप्पणी करते हुए हरदीप सिंह बराड़ ( Kia India के सेल्स एंड मार्केटिंग के हेड ) ने कहा कि हम लगातार अपने सम्मानित ग्राहकों को प्रीमियम और एडवांस फीचर्स से लोडेड प्रोडक्ट देने का प्रयास करते हैं। हालांकि कमोडिटी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी, प्रतिकूल विनिमय दर और बढ़ती इनपुट लागत के कारण, हम अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों को बढ़ाने के लिए मजबूर हैं।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here