TATA NEXON
TATA NEXON

TATA NEXON सीएनजी लांच होने के बाद इकलौती ऐसी गाडी होगी जो पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी, यानी चारो अलग-अलग फ्यूल ऑप्शन में भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी | भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 इवेंट आज 1 फरवरी से शुरू हो गया है, इस इवेंट में TATA MOTORS भी नज़र आएगा | TATA MOTORS ने इस इवेंट में अपनी NEXON आईसीएनजी (i-CNG) वेरिएंट को दिखाया, जो की ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ है, ये NEXON आईसीएनजी वेरिएंट कुछ दिनों बाद ही लांच किया जायेगा क्यूंकि कंपनी इसे कांसेप्ट मॉडल ही कह रही है |

TATA के सीएनजी पोर्टफोलियो की बात करे तो TATA MOTORS की भारतीय बाजार में सिर्फ 4 सीएनजी कारें है, जिसमे अभी हाल ही लांच हुई पंच सीएनजी भी शामिल है | भारत में सबसे ज्यादा सीएनजी कार बेचने वाली कंपनी MARUTI SUZUKI है और टक्कर देने के लिए TATA MOTORS के साथ विकल्प के तौर पर TIAGO सीएनजी, TIGOR सीएनजी, PUNCH सीएनजी और ALTROZ सीएनजी है | अगर TATA MOTORS अपनी कांसेप्ट कार NEXON को सीएनजी वेरिएंट में लांच करती है तो कंपनी के पोर्टफोलियो में अब 5 सीएनजी कारें हो जाएँगी |

ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी

TATA MOTORS ने कुछ ही महीने पहले अपनी गाड़ियों में ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी पेश की थी जिसमे की गाडी के बूट स्पेस को सेफ रहने के लिए उसके नीचे ही दो छोटे-छोटे सिलिंडर फिट किये गए है | इस टेक्नोलॉजी के आ जाने के बाद से दूसरी कंपनियों की गाड़ियों से TATA MOTORS की CNG गाड़ियों के बूट स्पेस में ज्यादा जगह देखने को मिलती है | कंपनी को ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी आने से उनकी CNG गाड़ियों की बिक्री में इजाफा होगा |

इसे भी पढ़ें- TATA PUNCH EV VS CITROEN eC3 में कौन है बेहतर ! कम्पेरिजन

इंजन

TATA NEXON सीएनजी देश की पहली टर्बो-चार्ज एसयूवी होगी जो की सीएनजी पर दौड़ेगी | सीएनजी विकल्प आम तौर पर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है लेकिन पहली बार TATA NEXON आईसीएनजी कांसेप्ट को 1.2 लीटर टर्बो-चार्ज रेवोट्रॉन इंजन के साथ कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ पेश किया जायेगा, जो की पावर में अन्य सीएनजी एसयूवी से ज्यादा बेहतर होगी | पेट्रोल वेरिएंट में, ये इंजन 120 PS की शक्ति और 170 Nm का टार्क जेनरेट करता है अब सीएनजी मोड में कुछ न कुछ फर्क देखने को जरूर मिलेगा | इस सीएनजी वेरिएंट में 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल सकता है |

डिज़ाइन और कीमत

TATA NEXON सीएनजी का लुक, डिज़ाइन एलिमेंट और कलर काफी अच्छा दिया जायेगा और दिखने में पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के जैसी ही होगी | हालाँकि TATA MOTORS ने NEXON आईसीएनजी को लेकर कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन अगर इसे लांच करती है तो इसकी शुरूआती कीमत 10 लाख के करीब होने वाली है |

इसे भी पढ़ें- BHARAT MOBILITY GLOBAL EXPO 2024 शुरू 1 से 3 फरवरी तक

मुकाबला

TATA NEXON आईसीएनजी का सीधा मुकाबला MARUTI SUZUKI BREEZA सीएनजी से होने वाला है |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here